Home > मध्य प्रदेश > बालिका सशक्तीकरण अभियान से बालिकाओं की प्रतिभा में होगा निखार

बालिका सशक्तीकरण अभियान से बालिकाओं की प्रतिभा में होगा निखार

वी एस आर के पायलेट प्रोजेक्ट का वीण्सीण् के माध्यम से सीण्एमण्डीण् एवं निदेशक ;मानव संसाधन द्ध ने किया शुभारंभ
अमित पान्डेय जिला सिंगरौली
सिंगरौली द्य बालिकाओं को सशक्त बनाने और उन्हें हर तरह से पारंगत करने के उद्देश्य से एनटीपीसी लिमिटेड नैगम सामाजिक दायित्व के तहत बालिकाओं को शिक्षाए स्वास्थ्य एवं आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वीण्एसण्आरण् के आयोजकत्व में बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ आज अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह एवं निदेशक ;मानव संसाधन द्ध श्री सप्तर्षि राय ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विंध्याचल के मैत्री सभागार एवं सिंगरौली विद्युत् गृह एवं रिहंद परियोजना में एक साथ किया । इस दौरान कार्यकारी निदेशक ;नैगम सामाजिक दायित्वद्ध श्री एम एस डी भट्टा मिश्राए महाप्रबंधक ;सीण्एसण्आरण्द्ध श्री डी॰केण् पाटनकरए कार्यकारी निदेशक ;उत्तरद्ध श्री केण्केण् सिंहए कार्यकारी निदेशक ;विण्एसण्आरण्द्ध श्री मनोज सक्सेनाए समूह महाप्रबंधक ;विंध्याचलद्ध श्री अजीत कुमार तिवारीए समूह महाप्रबंधक ;सिंगरौलीद्ध श्री देवाशीष सेनए समूह महाप्रबंधक ;रिहंदद्ध श्री अशेष मुखर्जी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के प्रारम्भ में कार्यकारी निदेशक ;नैगम सामिजिक दायित्वद्ध केन्द्रीय कार्यालय श्री एम एस डी भट्टा मिश्रा ने बालिका सशक्तीकरण अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सीण्एमण्डीण् की सोच के अनुरूप बालिकाओं को हर क्षेत्र में पारंगत एवं सशक्त बनाने के लिए यह अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि एक माह तक इन बालिकाओं को शिक्षाए स्वास्थ्यए आत्मसुरक्षा एवं योगा तथा मनोरंजन के साथ.साथ उनके जीवन को आनंदित करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जाएगा जिससे इन बालिकाओं में आत्मनिर्भरता के साथ.साथ नयी सोच के साथ परिवर्तन हो सके । इस अवसर पर अपने उद्बोधन में निदेशक मानव संसाधन श्री सप्तर्षि राय ने कहा कि बालिका सशक्तीकरण अभियान में विन्ध्याचलए सिंगरौली एवं रिहंद की तकरीबन 379 बालिकाओं का चयन किया गया है और इतनी बड़ी संख्या में बालिकाओं एवं उनके परिजनों तथा उनके अभिभावकों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों में जागरूकता पैदा हो रही है । निदेशक मानव संसाधन ने कहा कि बालिकाओं को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में वीण्एसण्आरण् के अंतर्गत विंध्याचलए सिंगरौली एवं रिहंद परियोजना में प्रारम्भ किया जा रहा है । अभियान के दौरान चयनित बालिकाओं को हर क्षेत्र में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी देकर निपुण और जागरूक बनाया जाएगा । उन्होंने अभियान की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक उत्तर श्री केण्केण् सिंह ने भी बालिका सशक्तिकरण अभियान की सफलता की कामना की । इस दौरान निदेशक मानव संसाधन ने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं से उनके अनुभव भी सांझा किये । कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी निदेशक वीण्एसण्आरण् श्री मनोज सक्सेना ने तीनों परियोजनाओं के महिला मण्डल की पेट्रानए अध्यक्क्षा एवं सभी सदस्याओं तथा यूनियन ध् एसोसिएशन के पदाधिकारीगणए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वरिष्ठ समादेष्टाए मीडिया सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही कार्यक्रम में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सलग्न सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान को सफलता के मुकाम पर पहुंचाकर बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं उन्हें जागरूक बनाने का कार्य किया जाएगा ।
अभियान से बालिकाओं को मिलेगी नयी सोच
विंध्याचल के मैत्री सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर विंध्याचल के समूह महाप्रबंधक श्री एण्केण् तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित चयनित बालिकाओंए उनके अविभावकों एवं परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं को जागरूक कर हर क्षेत्र में पारंगत एवं मजबूत बनाते हुए उन्हें सुखद अनुभूति का एहसास कराना हैए जिससे उनमें परिवर्तन आ सके । समूह महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि चयनित बालिकाओं को बेहतर से बेहतर सुविधाओं के साथ उनकी जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा । श्री तिवारी ने चयनित बालिकाओं के अविभावकों एवं उनके परिजनों से भी बालिकाओं को आत्मबल प्रदान करने की अपील की जिससे बालिकाओं में इस अभियान के प्रति लगन और जागरूकता बढ़ सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *