Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > इंजन में आयी खराबी के कारण लखपतनगर स्टेशन पर घण्टों खड़ी रही ट्रैन, यात्रियों ने जमकर काटा बवाल

इंजन में आयी खराबी के कारण लखपतनगर स्टेशन पर घण्टों खड़ी रही ट्रैन, यात्रियों ने जमकर काटा बवाल

 

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोण्डा :- गोरखपुर से लखनऊ जा रही 12531 इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्रियों ने सोमवार की सुबह लखपतनगर स्टेशन पर जमकर बवाल काटा। समझाने पर जब यात्री नहीं माने तो सुरक्षा बल के जवानों को भी बुलाना पड़ा। इस दौरान हंगामा कर रहे यात्रियों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ की।
सोमवार की सुबह ओएचई एक्यूबमेंट इलेक्ट्रिक कनेक्टिव पीआईएनटू के टूट जाने के कारण लखपतनगर स्टेशन पर 12531 इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रैन 10:45 मिनट से 1: 39 तक  रुकी रही।जिससें 2घंटा 54 मिनट तक मेन अप लाईन का संचालन पूरी तरह से ठप रहा। कुछ देर तक जब ट्रेन नहीं चली तो दर्जनों यात्री स्टेशन मास्टर कक्ष के सामने पहुंचकर हंगामा करने लगे। नाराज यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक के कक्ष को निशाना बनाते हुये खिड़की व दरवाजों में लगे शीशे को तोड़ दिया। बवाल ज्यादा बढ़ा तो स्टेशन मास्टर विवेक कुमार साव ने लगभग 11 बजे कंट्रोल लखनऊ को सूचना दी। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश सिंह और जीआरपी चौकी प्रभारी रमजान अंसारी ने पहुँचकर मामला शांत कराया। टीआरडी टीम बस्ती को कंट्रोल लखनऊ के माध्यम से सुचना मिली। टीआरडी की टीम 12 बजे लखपतनगर स्टेशन पर पहुँचकर इंजन में आयी खराबी को दूर किया। टीआरडी बस्ती की टीम ने बताया कि ओएचई एक्यूबमेंट टूट जाने से इलेक्ट्रिक कनेक्टिविटी से सम्पर्क टूट गया। काफी मेहनत के बाद पिनटू को सही किया गया। 1बजकर 39 मिनट पर ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से प्रारंभ हो सका। करीब तीन घंटे तक ट्रेन के डिटेन होने से पूरे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहा। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।यात्रियों को एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *