Home > मध्य प्रदेश > अतिक्रमणकारियों पर चला निगम का बुल्डोजर सड़कें अतिक्रमण मुक्त होंगी

अतिक्रमणकारियों पर चला निगम का बुल्डोजर सड़कें अतिक्रमण मुक्त होंगी

अमित पांडेय अवध की आवाज
सिंगरौली | शहर की सुंदरता में लगेंगे चार चांद-आयुक्तसिंगरौली 11 मार्च। जिला मुख्यालय बैढन का माजनमोड़ में वर्षों से मुख्य मार्ग के किनारे स्थानीय व्यापारियों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। इस अतिक्रमण के चलते मुख्य मार्ग पूरी तरह संकरी होती जा रही थी। आये दिन जाम की स्थिति से लोगों को भारी फजीहत उठानी पड़ती थी। लेकिन रविवार की सुबह जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर पालिक निगम के आयुक्त के आदेश के बाद निगम का अतिक्रमण दस्ता ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण कारियों पर बुल्डोजर चलाकर माजन मोड़, नवानगर मार्ग के साथ-साथ परसौना मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराया। नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर शहर की मुख्य सड़कें अतिक्रमण से मुक्त हो जायेंगी तो शहर की सुंदरता में चार चांद लग जायेंगे। रविवार की सुबह माजन मोड़ पर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के दौरान निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, सिंगरौली एसडीएम विकास सिंह, कोतवाली टीआई मनीष त्रिपाठी, राजस्व अधिकारी आर.पी.पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री व्ही.पी.उपाध्याय, सहायक प्रभारी कार्यपालन यंत्री आर.के.जैन, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये की उपस्थिति में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गयी। बताते चलें कि नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्र में कई ऐसे चिन्हित स्थान हैं जहां वर्षों से स्थानीय व फुटकर व्यवसाइयों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इन अतिक्रमण कारियों को कई बार नगर निगम के द्वारा नोटिस के साथ-साथ वाहनों से सूचना दी गयी। लेकिन इन अतिक्रमणकारियों के द्वारा बार-बार नोटिस की अनदेखी की जा रही है। यही कारण है कि सड़कें संकरी होती जा रही हैं। स्थिति तो अब और भी गंभीर होती जा रही है अधिकांश अतिक्रमणकारी सड़कों पर भी अपने सामान रखकर दुकानदारी चला रहे हैं। सड़कों के संकरी होने से आये दिन जाम की स्थिति के साथ-साथ दुर्घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसी तारतम्य में नगर निगम सिंगरौली के द्वारा रविवार को अतिक्रमण अभियान कार्रवाई प्रारंभ की गयी। ये कार्रवाई सबसे पहले माजन मोड़ से शुरू हुई जहां माजन मोड़ में किये गये अतिक्रमण को हटाया जाकर अतिक्रमण से मुक्त किया गया। साथ ही नवानगर मार्ग के साथ-साथ परसौना मार्ग के किनारे अतिक्रमण कारियों के द्वारा गोमती, ठेला को हटाया गया। इधर बताते चलें कि अभी सिर्फ माजन मोड़ में अतिक्रमण दल के द्वारा कार्रवाई की गयी है। आगे नवानगर मार्ग के साथ-साथ कचनी मोड़, विजय बंधु पेट्रोल पम्प, कलेक्ट्रेट से नवजीवन बिहार सड़क मार्ग के साथ-साथ तुलसी मार्ग, अम्बेडकर चौक मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रमणकारियों के द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है उन पर भी कार्रवाई शीघ्र ही होने वाली है। अतिक्रमण के दौरान सहायक यंत्री विद्युत प्रवीण गोस्वामी, राजस्व निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, स्वच्छता निरीक्षक जे.के.सिंह, संतोष तिवारी सहित अतिक्रमण दस्ते का सक्रिय योगदान रहा। – निगमायुक्त ने जताया सभी का आभार नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त शिवेन्द्र सिंह ने रविवार को जो अतिक्रमण की कार्रवाई माजन मोड़ पर की गयी उसके परिपेक्ष्य में कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, एसडीएम विकास सिंह का सहयोग के लिए आभार जताया है। श्री सिंह ने आगे कहा कि अभी शहर के मुख्य मार्ग अतिक्रमण के दायरे में हैं उन्हें भी शीघ्र अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा। इसके लिए भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *