Home > स्थानीय समाचार > अंत्योदय पथ पर योगी सरकार का अन्नपूर्णा भोजनालय-डाॅ० चन्द्रमोहन

अंत्योदय पथ पर योगी सरकार का अन्नपूर्णा भोजनालय-डाॅ० चन्द्रमोहन

लखनऊ( आरएनएस ) भारतीय जनता पार्टी ने योगी सरकार की अन्नूपूर्णा भोजनालय योजना की पहल का स्वागत करते हुए पं० दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय पथ का अनुसरण बताया। प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डाॅ० चन्द्रमोहन ने कहा कि अन्नूपूर्णा भोजनालय की शुरूआत पं० दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धान्त के पथ पर हर व्यक्ति के लिए भोजन की गारंटी से सरकार ने राजनीतिक जिम्मेदारी प्रस्तुत की है।
प्रदेश प्रवक्ता डाॅ० चन्द्रमोहन ने कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति अभाव में भूखा से न रहेे। पं० दीनदयाल उपाध्याय के पथ अंत्योदय, लक्ष्य अंत्योदय एवं प्रण अंत्योदय का मूल है कि सरकार रोटी, कपड़ा और मकान की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जब गरीब को भूख तोड़ती है तो वह भोग की वस्तु बन जाता है, इसी व्ययस्था को बदलने के लिए योगी सरकार ने पांच रूपये में रोटी,दाल, सब्जी, चावल की योजना की पहल करके अंत्योदय की संकल्पना को पूर्ण करने की मंशा जाहिर कर दी है।
प्रदेश प्रवक्ता डाॅ० चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से घर और अन्नूपूर्णा भोजनालय से भोजन की समस्या के समाधान की ओर सशक्त पहल है। हर नागरिक को भोजन की गारन्टी सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने न सिर्फ यह जिम्मेदारी समझी बल्कि एक सार्थक पहल भी की। घर और भोजन की जद्दोजहद में उलझे गरीब को इन उलझनों से मुक्त करके जनशक्ति को नव निर्माण के कार्य में लगाने का यह सार्थक प्रयास है और पं० दीनदयाल जी के स्वप्न के भारत निर्माण की ओर बढता सशक्त कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *