Home > स्थानीय समाचार > वसुंधरा राजे ने योगी से की मुलाकात, निकाले जा रहे सियासी मायने

वसुंधरा राजे ने योगी से की मुलाकात, निकाले जा रहे सियासी मायने

लखनऊ। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरूवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है। इससे पहले वसुंधरा राजे योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुईं थी। बता दें कि राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में हैं। सीएम योगी अपने फैसलो के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। वो चाहे अपराधियों का सीधे एनकाउंटर हो, दंगाइयों से संपत्ति के नुकसान की भरपाई हो या फिर माफियाओं पर चलाए जा रहे बुल्डोजर। योगी आदित्यनाथ को यूपी में लोग बुल्डोजर बाबा के नाम से भी बुलाते हैं। चुनाव के दौरान योगी की सभाओं में जनता बुल्डोजर लेकर आती थी। सीएम योगी के बुल्डोजर की धमक राजस्थान तक जा पहुंची है। राजस्थान के लोग भी सीएम योगी को अपने राज्य में सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं। ऐसे में मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *