Home > स्थानीय समाचार > पूर्व प्रधान हरीशचन्द्र वर्मा ने मुझ पर फर्जी एफआईआर दर्ज करवायी है : बुक्कल नवाब

पूर्व प्रधान हरीशचन्द्र वर्मा ने मुझ पर फर्जी एफआईआर दर्ज करवायी है : बुक्कल नवाब

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने रविवार को राजधानी के हजरतगंज स्थित एक होटल में अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मीडिया में भ्रम फैलाया जा रहा है कि बुक्कल नवाब ने सौन्दर्यीकरण के नाम पर करोडो रुपये ले लिये है जो कि सरासर गलत है । मैनें जियामऊ में एक भी पैसा नहीं खाया है और अगर कोई एक नया पैसा साबित कर दे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा । हाईकोर्ट ने कभी मेरे ऊपर कोई ऊंगली नहीं उठाई पर विरोधियों द्वारा मेरे खिलाफ साजिश रच रहे है और उनही लोगों ने मेरे नाम एफआईआर दर्ज करवायी है । उन्होनें कहा कि जियामऊ में मेरी पैतृक सम्पत्ति है और जब जब मुझें मुआवज़ा मिलने को होता है तब तब मेरा विरोधी हरिश्चन्द्र वर्मा, देवा निवासी मुझें ब्लैकमेल करने के लिये तरह तरह के हथकंडों को आजमाता है । हरीशचन्द्र वर्मा मुझसे पैसे मांग कर परेशान कर रहा है । तमाम जगहों के नाम गिनवाते हुए बुक्कल नवाब ने कहा कि हमारे नवाबी परिवार के पास कहॉ कहॉ जमाने है वो हम लोगों को ही नहीं पता और कईयों जगहों से हमे मुआवज़ा मिलता रहता है पर ब्लैकमेलर मुझें परेशान कर रहे है । जियामऊ के कई लोगों को साथ लाये नवाब ने कहा कि ये लोग गवाह है कि मैनें गोमती सौन्दर्यीकरण के लिये कोई पैसा नहीं खाया है । देवा रोड़ के एक गॉव के प्रधान हरीशचन्द्र वर्मा ने सन् 2016 में एक फर्जी पत्रावली निकाल कर मुझ पर मुकदमा दर्ज करवाया था जबकि सरकारी अभिलेखों में ऐसा कुछ भी दर्ज नहीं था । उन्होनें कहा कि हम लोग खानदानी नवाब है और हमें सरकारी पैसा खाने की कोई जरूरत नहीं क्योकिं खुद हमारे पास इतनी सम्पत्ति है जिसकों हम जानते तक नहीं । बुक्कल नवाब ने कहा कि मेरे नाम मजहर अली खान के नाम से कई सम्पत्तियां सरकारी अभिलेखों में दर्ज है पर मुझें परेशान करने के लिये लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे है । जियामऊ निवासी कर्नल करन सिंह ने कहा कि मैं अच्छे से जानता हूं कि बुक्कल नवाब के परिवार के नाम ये जियामऊ की जमीन पिछले सौ सालों से चली आ रही है । वक्फ बोर्ड की जमीन पर तीन बिल्डिंग बनवाने के आरोप का जवाब देते हुए नवाब ने कहा कि वो जमीन हमने खुनखुन जी ज्वैलर्स की सगी बहु जयरानी देवी से खरीदी थी पर वक्फ बोर्ड ने धोखा-धडी करके इस जमीन को गलत तरीके से बोर्ड के नाम चढ़वा लिया तो उसमे हमारी क्या गलती है । एलडीए वाले आरोप का जवाब देते हुए बुक्कल नवाब ने कहा कि एकल परिवार के लिये दो मंजिला मकान का नक्शा पास होता है और तीसरी मंजिल बनाने के लिये अन्य टैक्स जमा करवा कर नक्शा पास करवाया जा सकता है और हमने ऐसा ही किया तो गलत क्या है । उन्होनें कहा कि बिल्डर ने चौथी मंजिल बना ली जिसके लिये हम टैक्स, जुर्माना इत्यादि जमा करने को तैयार है पर विरोधी केवल परेशान कर रहे है । उन्होनें कहा कि तीन मंजिल तक नक्शा पास है पर चौथी मंजिल बना लेने पर नटवरलाल को छोड़ कर लोग बुक्कल नवाब के पीछे पड़ गये है । बुक्कल नवाब ने सीधे सीधे पूर्व प्रधान हरीशचन्द्र वर्मा पर आरोप लगातें हुए कहा कि इनही के कारण मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया है । बुक्कल नवाब ये जवाब नहीं दे सके कि हरीशचन्द्र वर्मा उन्हे पिछले दस वर्षो से परेशान कर रहा है पर वे उसके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं करवा पाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *