Home > स्थानीय समाचार > विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन

लखनऊ ।  विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को 1090 चौराहा से डा डी के बाजपेई कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर ए बी सिंह,डी जी एम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने हरीझंडी दिखा कर रवाना किया। रैली का आयोजन नार्थ इंडिया एजूकेशन trust तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ कार्यालय ने किया।इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा नोडल अधिकारी एवं सी डी डा आर के चौधरी, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर पीके अग्रवाल,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अनूप श्रीवास्तव, कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ एसके सक्सैना, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री योगेश रघुवंशी तथा स्वास्थ्य विभाग के सैकड़ों कर्मचारियो ने भाग लिया। रैली में एन सी सी की 67वी बटालियन की कैडेट्स तथा मिलेनियम स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। रैली का समापन लोहिया पार्क में हुआ जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मधुमेह के विषय में विस्तार से जानकारी दी।विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर संयुक्त चिकित्सालय, ठाकुरगंज में नान कम्युनिकेबल डिसीज प्रकोष्ठ , लखनऊ की ओर से एक मधुमेह चिकित्सा शिविर तथा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। इन शिविरों का शुभारंभ माननीय विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर माननीय पार्षद श्रीमती रानी कनौजिया,कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके बाजपेई, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ठाकुरगंज डॉक्टर आनंद बोध,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के चौधरी, डॉक्टर एस के सक्सेना, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव ने कहा कि मधुमेह और मानसिक रोग ऐसे रोग हैं जो अमीर गरीब सभी को प्रभावित करते हैं, हमें इन दोनों से बचाव की आवश्यकता है। इसके लिए हमें अपनी जीवनशैली व खान पान में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रोगों से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन डॉ आनंद त्रिपाठी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *