Home > स्थानीय समाचार > मंत्री ने शहीद मनोज कुमार की मां को 25 लाख रुपये का चेक किया प्रदान

मंत्री ने शहीद मनोज कुमार की मां को 25 लाख रुपये का चेक किया प्रदान

लखनऊ। (आरएनएस )औद्योगिक विकास मंत्री  सतीश महाना ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में विकास कार्यों के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाने के काम में लगे सीआरपीएफ जवान मनोज कुमार की कायरतापूर्ण हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह की कायरतापूर्ण कार्रवाई अत्यंत निंदनीय है।मुख्यमंत्री के निर्देशों पर औदयोगिक विकास मंत्री  सतीश महाना तथा चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  सुरेश राणा आज जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा में शहीद मनोज कुमार के परिजनों से भेंट की और शहीद की मां को 25 लाख रूपये का चेक भेंट कर परिजनों को ढांढस बंधाया। मंत्रीगण ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के शहीद जवान देश की जनता की सेवा कर रहे थे। वर्दी पहने हुए जवानों ने देश के लिए अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया। राष्ट्र के लिए यह सर्वोच्च बलिदान है। शहीदों के परिवारों के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह से संवेदनशील हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *