Home > स्थानीय समाचार > विज्ञान फाउंडेशन ने आयोजित किया सरकारी विभागों के साथ इंटरफेस मीटिंग

विज्ञान फाउंडेशन ने आयोजित किया सरकारी विभागों के साथ इंटरफेस मीटिंग

लखनऊ। विज्ञान फाउंडेशन संस्था 35 सालो से वंचित समुदाय, महिलाओ बच्चो व मजदूरों ले अधिकारों की पैरवी के लिए नेटवर्क और गटबंधन मे विश्वास करते है और उन्हें बढ़ावा देते है। लखनऊ मे 12 गरीब बस्तियों की 750 किशोरियो एवंउनके परिवारों के साथ प्रत्यक्ष रूप से क्षमतावर्धन का काम कर रही है आज विज्ञान फाउंडेशन व अजीम प्रेमजी फिलैंथरोपिक इनिशिएटिव के संयुक्त तत्वाधान में कार्यरत गिविंग विंग्स टू ड्रीमर्स परियोजना के तहतइंटरफेस मीटिंग का आयोजन आयोजन किया गया। कार्यक्रम इंदिरा नगर स्थित बेबियन इन होटल में आयोजित किया गया जिसमे क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विभागों ने प्रतिभाग किया जिसमे सीएससी टेली लॉ के राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने टेली लॉ के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि अपने नजदीकी सी एस सी सेंटरों पर जाकर अपनी समस्या को दर्ज कर सकते है, सी एस सी पर उपलब्ध सभी सेवाओं के बारे में बताया,आम जनता के लिए उपलब्ध इसकी सेवाओं और उन सेवाओं का लाभ उठाने के बारे में बात की। मुख्य अतिथि में टेली लॉ के पैनल वकील निशांत शर्मा ने विभिन्न कानूनों के तहत महिलाओं के लिए उपलब्ध कानूनी अधिकारों और उपायों के बारे में बात की, जैसे कि बाल विवाह निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम, महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व अधिनियम, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम आदि।पैनल वकील रोहित शंकर ने टेली लॉ ऐप के बारे में बात की और साइबर कानून और इन दिनों समाज में होने वाली विभिन्न साइबर धोखाधड़ी के बारे में बात की और उन्हें कैसे पहचानें और उनसे कैसे निपटें।इसके बाद सिविल डिफेन्स से ऋषि जी एवम ज्योति खरे जी ने जीवन बचाने के कौशल के बारे में बात की, रेमंड अलीगंज लखनऊ से उमेश जी और सुनील जी रहे, जन शिक्षण संस्थान से आये सौरभ खरे जी ने कौशल से जुड़े व्यवसायिक कोर्स के बारे में लोगो से बात की,कार्यक्रम में चयनित क्षेत्र पारा,जानकीपुरम एवं माडियाव क्षेत्र के किशोरियों एवं उनकी माताओं नेप्रतिभाग किया। इस मीटिंग का उद्देश्य सरकारी विभागों से एवं उनसे जुड़ी योजनाओ के बारे में उनको अवगत कराना था।संस्था से विपिन एवं धर्मेन्द्र एवम शहला जी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *