Home > स्थानीय समाचार > उ०प्र० विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन ने की एहम बैठक

उ०प्र० विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन ने की एहम बैठक

अली अबिद ज़ैदी

लखनऊ । कैसर बाग में स्तिथि लेसा भवन में पावर कार्पोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बढ़ी हुई मंहगाई से राहत दिलाने तथा दीपावली पर्व के पूर्व भुगतान करने की राज्य सरकार से मांग को लेकर उ०प्र० विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन की अहम बैठक हुई ।
यह बैठक उ०प्र० विद्युत कर्मचारी पेंन्शनर वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष आफाक हुसैन, उपाध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ,आर वाई शुक्ला ,महेंद्र दुबे, ज्वाला प्रसाद शुक्ला, हवलदार सिंह व अन्य अधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त पदाधिकारियों ने बताया कि पावर कार्पोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की निशुल्क सुविधा देने के लिए लगातार मांग की जा रही हैं परन्तु सरकार व प्रशासन द्वारा इस दिशा में अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। विभाग मे तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत भी चिकित्सा का पैसा रिकार्ड कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल पाता रहा है व बिजली कर्मचारियों को मिल रही सुविधा को समाप्त किया जा रहा है। इसी दिशा में बिजली कर्मचारियों को एक ही बिजली की मिल रही सुविधा को बहाल करने की भी मांग की गयी है। रिटायर्ड कर्मचारियों के मेडिकल एलाउन्स का पैसा बिजली बिल मे समायोजित करने क लिएे पावर कार्पोरेशन द्वारा आदेश किया गया था परन्तु आज तक मेडिकल एलाउन्स का पैसा बिजली बिल समायोजित नहीं किया गया। सन् 2015 व 2016 के सातवें वेतन की बकाया धनराशि को पेन्शनर्स व पारिवारिक पेन्शनर्स के खाते में नहीं भेजा गया। बैठक में पुरानी पेंशन लागू करने व सन 2006 में हुई वेतन विसंगति को दूर करने की जोरदार आवाज उठाई गई है। बैठक में मुख्य रूप से चर्चा का विषय था कि कुछ कर्मचारियों को 6600 का ग्रेड दे दिया गया जबकि एक ही पद और एक ही कार्य करने वाले कर्मचारियों को उक्त 6600 से वंचित रखा गया है ,उक्त वेतन विसंगति को समाप्त करने की भी मांग उठाई गई तथा उक्त मांगों का समाधान अतिशीघ्र कराने की प्रदेश सरकार व पावर कार्पोरेशन प्रशासन से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *