Home > अपराध समाचार > बेखौफ अज्ञात चोरों ने चौकीदार के घर लाखों के जेवर उड़ाए—*

बेखौफ अज्ञात चोरों ने चौकीदार के घर लाखों के जेवर उड़ाए—*

पुलिस पर महीनों से गस्त न लगाने का आरोप
मोहनलालगंज, लखनऊ । निगोहां के कासिमपुर गांव में बेखौफ चोरों ने एक गौशाला चौकीदार के घर छत के पिछवाड़े से चढ़े बेखौफ चोरों ने आंगन का जिंगला खोलकर घर में प्रवेश कर कमरे में रखे बक्से अलमारी से नगदी सहित लगभग दो लाख रुपए के जेवरात लेकर चम्पत हो गए। जिसकी जानकारी परिजनों को तब हुई जब परिवारीजन सुबह सोकर उठा तो उसे चोरी की जानकारी हुई जिसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना 112 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर वापस लौट आई वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मीरकनगर के मजरा कासिमपुर गांव के रहने वाले रामफेर गांव के ही गौशाला में चौकीदारी करता है। रोज की तरह वह शुक्रवार को भी खाना पीना खाकर गौशाला चला गया था। घर की महिलाएं आंगन और घर के बाहर बरामदे में सो रही थी।  इसी दौरान बेखौफ अज्ञात चोरों ने घर के पीछे खंडहर पड़े एक मकान के सहारे छत पर चढ़े और आंगन का जिंगला खोलकर घर के अंदर घुसे, जिसके बाद कमरे में रखा बक्सा और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी 35000 व सास और बहू के लगभग ढाई लाख के जेवरात उठा ले गए। शनिवार सुबह पीड़ित ने मामले की सूचना 112 नंबर पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर वापस लौट आई। एसआई रामफल मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।
पुलिस नही करती कभी गस्त——
ग्रामीणों की माने तो पिछले तीन महीने में कासिमपुर गांव में पांच घरों में अब तक चोरी हो चुकी है। गांव में पुलिस कभी गस्त नही करती जबकि कई बार कुछ संदिग्ध स्मैकियों के बारे में बताया भी गया किन्तु पुलिस नतमस्तक बनी रही।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *