Home > स्थानीय समाचार > वाणिज्यकर के आन्दोलनरत कर्मचारी नेता अपर मुख्य सचिव से मिले

वाणिज्यकर के आन्दोलनरत कर्मचारी नेता अपर मुख्य सचिव से मिले

अपर सचिव ने दिया आश्वासन कहा पहले कमिश्नर से मिले
अनिल कुमार सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का पदोन्नति में हुई धांधली और बारह सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 26 मार्च से आन्दोलन रत है। इस सम्बंघ में उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रत्यावेदन पर अपर मुख्य सचिव वाणिज्यकर श्री आलोक सिन्हा के साथ महासंध के महामंत्री रामनरेश यादव और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संध वाणिज्यकर के अध्यक्ष संजय तिवारी, महामंत्री सुरेश सिंह यादव,आशुतोष उपाध्याय तथा जयप्रकाश मौर्या ने अपर मुख्य सचिव के समक्ष अपनी मांगे रखी। इस पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि उन्होंने इस सम्बंध में कमिश्नर वाणिज्य कर को निर्देश दिये है पहले उन से मिल ले,शासन उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगा।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ वाणिज्यकर विभाग के महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के समक्ष वाणिज्य कर विभाग में चतुर्थ श्रेणी, तृतीय श्रेणी समूह ‘ग’ कनिष्ठ लिपिक की पदोन्नति की टंकण परीक्षा में अधिकारियों द्वारा कराई गयी धांधली कराई गई। इस सम्बन्ध में महासंघ द्वारा कमिश्नर को पत्र लिखकर धांधली की जांच तथा परीक्षा निरस्त कर पुनः परीक्षा आयोजित कराने की मांग की गई थी । इसी सम्बन्ध में उ0प्र0 चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ वाणिज्य कर विभाग परीक्षा में हुई धांधली समेत अनेकों समस्याओं को लेकर विगत 26 मार्च 2018 से अनिश्चित मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा है, किन्तु संघ के प्रतिनिधिमडल से किसी भी अधिकारी ने द्विपक्षीय वार्ता नहीं की। इसके अलावा अन्य मांगों में चतुर्थ श्रेणी के लिए आवांटित मकानों की मरम्मत मद में की गई अनियमितताओं की जाॅच, चालक पद पर पदोन्नति, विभाग से ठेकेदारी प्रथा की समाप्ति, सुरक्षा के लिए पीआरडी जवानों की तैनाती और 1900 ग्रेड पे आदेश जारी किये जाने की मांग रखी गई। उन्होंने कहा कि कमिश्नर वाणिज्य कर से मिलने के बाद ही आन्दोलन स्थगित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *