Home > स्थानीय समाचार > बैदेही वेलफेयर फाउन्डेशन ने प्राथमिक स्कूल के बच्चो सगं मनाया देश का राष्ट्टीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस

बैदेही वेलफेयर फाउन्डेशन ने प्राथमिक स्कूल के बच्चो सगं मनाया देश का राष्ट्टीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस

अली आबिद ज़ैदी 

लखनऊ। 15 अगस्त 2018 हमारे देश के राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ की सबसे सक्रिय सामाजिक संस्था – बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन – प्रतीक नारी शक्ति का- (घर-घर वैदेही एक मदद छोटी सी) ने अलीगंज के प्राथमिक विद्यालय में छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ मनाया राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस। इस मौके पर करीब 75 बच्चों और स्कूल की सभी शिक्षिकाओं के साथ मिलकर डॉ रूबी राज सिन्हा और इंजीनियर प्रसाद प्रवीण सिन्हा ने राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण किया और बच्चों के साथ राष्ट्रगान करके अपने देश का पर्व मनाया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण राष्ट्रगान के साथ 17 बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागी की जिसका विषय था राष्ट्रीय ध्वज। चित्रकला का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना और अपने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जागरूकता को बढ़ावा देना था। इन 17 बच्चों को वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही 3 बच्चों को प्रथम द्वितीय -तृतीय -पुरस्कार से नवाजा गया जिसमें रमजान, जावेद, और शीलू कक्षा 3 और कक्षा 5 के बच्चे सम्मिलित रहे , तीनों बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए खूबसूरत चित्र बनाया जिसके लिए संस्था ने उनको तोहफे और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया। इसके अलावा ध्वजारोहण राष्ट्रगान और भारत माता के नारे लगाने के साथ बच्चों को केला और टॉफियां वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय की समस्त आदरणीय शिक्षिकाये – श्रीमती ममता मिश्रा जी ( हेड शिक्षिका) , उपहेड शिक्षिका सिम्मी गुप्ता जी , किरण तिवारी जी , पूनम मिश्रा जी, प्रेमलता सिंह जी , रितिका सिंह जी और खुशी जी तथा स्कूल की समस्त प्रशासन शामिल रहा। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन से डॉ रूबी रा़ज सिन्हा और इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा शामिल रहे जिन्होंने एक बार फिर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ राष्ट्रीय पर्व बनाकर बच्चों को राष्ट्रीय पर्व के बारे में जानकारी दी और अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने के लिए बच्चों को जागरूक किया राष्ट्रगान के साथ बच्चों ने पूरे जोश के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। यह कार्यक्रम बेहद मार्मिक और दिल को छू लेने वाला रहा जिसमें कक्षा 1 से कक्षा पांच तक के बच्चों ने एक साथ राष्ट्रगान कर के तिरंगे को लहराते हुए भारत माता के नारे लगाए। बैदेही फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा का कहना है कि केवल स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस पर ही ध्वजारोहण कर के बच्चों को देश प्रेम और ध्वज का सम्मान करने की जागरूकता देने के अलावा बीच-बीच में भी बच्चों को राष्ट्रप्रेम के लिए जागरूकता संबंधी कार्यक्रम बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से होते रहेंगे, फाउंडेशन अपनी सुविधा अनुसार मदद करती रहेगी। फाउंडेशन प्राथमिक स्कूल के बच्चों , प्रशासन और सभी आदरणीय शिक्षकों का तहे दिल से धन्यवाद करती है कि उन्होंने स्वतंत्र दिवस के मौके पर इतना सुंदर कार्यक्रम करने के लिए सहयोग किया और आगे भी संस्था की तरफ से स्कूल के बच्चों के लिए हमेशा सहयोग का हाथ बढ़ा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *