Home > स्थानीय समाचार > यूपी में पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी कांग्रेस, तांगा, बैलगाड़ी और पदयात्रा से करेंगे महंगाई का विरोध

यूपी में पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी कांग्रेस, तांगा, बैलगाड़ी और पदयात्रा से करेंगे महंगाई का विरोध

लखनऊ। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और बढ़ती महंगाई के खिलाफ सात से 17 जुलाई तक प्रस्तावित कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत पार्टी प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता तांगा, बैलगाड़ी, रिक्शा यात्रा व पदयात्रा कर महंगाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे। महंगाई के खिलाफ आंदोलन को प्रदेश में सफल बनाने के लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। आंदोलन को धार देने के लिए गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी के फ्रंटल संगठनों और विभागों के साथ बैठक की। लल्लू ने कहा कि प्रदेश के सभी ब्लाक, तहसीलों और जिला मुख्यालयों सहित राज्य स्तर पर होने वाले आंदोलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, पूर्व सांसद और विधायक शामिल होंगे। महिला कांग्रेस व अन्य फ्रंटल संगठनों से जुड़ी महिलाएं तहसील स्तर पर आंदोलन करेंगी। बैठक में लल्लू ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व उद्योगपतियों से प्रेम के चलते महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है जिसके बोझ तले जनता दबती जा रही है। कांग्रेस पार्टी जनता पर हो रहे अत्याचार को सहन नही करेगी और इसके खिलाफ सड़क पर उतरेगी। देशभर के विरोधी दल भाजपा से मिलकर लेंगे मोर्चाः यूपी में भाजपा का विजय रथ रोकने के लिए राजनीति में बड़ा प्रयोग देखने के लिए मिल सकता है। इसके लिए देशभर के विरोधी दल भाजपा से मोर्चा लेने के लिए विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर ताल ठोंकने का मन बना रहे हैं। कभी योगी सरकार में सहयोगी रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर का दावा है कि बंगाल से टीएमसी, महाराष्ट्र से शिवसेना, दिल्ली से आम आदमी पार्टी और हैदराबाद से एआइएमआइएम उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *