Home > स्थानीय समाचार > योगी आदित्यनाथ ने सीएसआर पोर्टल किया लांच

योगी आदित्यनाथ ने सीएसआर पोर्टल किया लांच

लखनऊ। सीएसआर कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ललित खेतान पीएचडी चेम्बर आफ कामर्स के चेयरमैन। मनमोहन अग्रवाल आईआईए चेयरमैन। मनोज गुप्ता सीआईआई चेयरमैन और झुनझुन वाला फिक्की की तरफ से मौजूद रहे। सीएसआर कार्यक्रम को योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित करते हुए कहा पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे कई कार्यक्रम होते रहते हैं जो लोक कल्याण के लिए होते हैं। विकास और रोजगार के लिए बहुत से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो एक उपलब्धि है। सीएसआर फंड से गांवों में युवाओं के लिए खेल के मैदान, वेलनेस सेंटर खेल के उपकरण दिए जा सकते हैं। शहरी क्षेत्रों में पार्कों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा सकता है। लोगों के लिए जिम बनाया जा सकता है। फिजूल में घूमने वाला बच्चा ओपन जिम जाएगा तो उसकी बॉडी बनेगी। सरकार ने सीएसआर से प्रदेश के विकास के लिए कार्ययोजना बनाई है। सरकार के लिए सीएसआर फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। समाज के लिए सोच विकसित करने की जरूरत है। सीएसआर से हम लोगों की मदद कर सकते हैं। अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों के लिए मदद दे सकते हैं। शौचालयों का निर्माण, जेलों में कैदियों से मिलने वालों के लिए फंड से मदद की जा सकती है। 75 जिलों में स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया जा सकता है जो युवाओं के रोजगार के लिए मदद कर सकता है। अलग-अलग सेक्टर में सीएसआर से कार्य हो सकते हैं। संस्कृत विद्यालयों को मदद दी जा सकती है। सालों से सरकारों ने संस्कृत विद्यालयों पर /यान नही दिया। 1 करोड़ 77 लाख बच्चों को यूनिफार्म और स्वेटर हम सही समय पर नही दे पाते। ना तो इतने टेलर है और ना ही बाजार में इतने संसाधन। सीएसआर से हम बच्चों की मदद कर सकते हैं। महिलाओं को लोगों को रोजगार भी मिल सकता है और सरकार की मदद भी होगी। उद्योग जगत करता रहता है सराहनीय व कल्याणकारी कार्य। उद्योग जगत का सहयोग अपनी व्यापारिक गतिविधियों के अलावा लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए होता रहा है। हमने ये अपने कार्यकाल में महसूस किया कि हमारे आयोजन सरकारी आयोजन बन के रह जाते हैं। स्वच्छता मिशन और ओडीएफ कार्यक्रम हमारे लिए चुनौती रहा है। 57 फीसदी लोगों के पास अपने शौचालय नही थे लेकिन आज की रिपोर्ट में हमने 96 फीसदी शौचालय बनाये हैं। मौजूदा 9 महीने के कार्यकाल में 90 लाख से ज्यादा शौचालय बनाया जा चुका है। 59 हजार ग्राम पंचायतों में हमने स्वच्छता के लिए वालिटीयर्स तैनात किए हैं। सवा दो लाख राजमिस्त्री को तैयार किया गया। यूपी देश में सबसे ज्यादा शौचालय निर्माण करने वाला राज्य बना है। लेकिन ये लक्ष्य केवल हमारे सहयोग से नही है। उद्योग जगत ने शौचालय निर्माण में मदद की है। 2 अक्टूबर से पहले हम पूरे प्रदेश को ओडीएफ कर देंगे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 11 लाख परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध करा चुके हैं। जल्द ही कुल 15 लाख लोगों को हम आवास उपलब्ध कराने जा रहे हैं। मनरेगा, सीएसआर, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड जैसे संसाधनों से हमने आवास का लक्ष्य हासिल किया। शहरी क्षेत्रों में आवास के लिए प्राथमिकता के आधार पाए लोगों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। जब हमारी सरकार बनी तो इसको लेकर कोई रोडमैप नही था। लेकिन आज हर क्षेत्र में कार्ययोजना है। पर्यटन को लेकर यूपी में अपार संभावनाएं हैं। इको टूरिजम, हेरिटेज टूरिजम, रिलिजियस टूरिजम में लोग अब आ रहे हैं। सरकार की योजनाओं में बहुत से गैर सरकारी संगठनों ने मदद की है। पर्यटक स्थलों पर गैर सरकारी संगठनों ने मदद की है। सरकार अपना कार्य कर रही है लेकिन बावजूद इसके लोगों को इसका अहसास होना चाहिए। इसका अहसास कराने के लिए जनसहभागिता होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *