Home > स्थानीय समाचार > उदयराज सिंह ने किया व्यक्तिगत शौचालयों का निरीक्षण

उदयराज सिंह ने किया व्यक्तिगत शौचालयों का निरीक्षण

लखनऊ | विशेष सचिव, नगर विकास विभाग आर0 के0 पाण्डेय, निदेशक, नगरीय निकाय निदेशालय विशाल भारद्वाज, नगर आयुक्त उदयराज सिंह द्वारा प्रातः चिल्लावां, जोन-8 एवं जाफरखेडा, जोन-5 में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत बनाये गये वं बनाये जा रहे व्यक्तिगत शौचालयों का निरीक्षण किया गया। चिल्लावां में 12 लाभार्थियों एवं जाफरखेडा में 6 लाभार्थियों द्वारा बनवाये गये शौचालयों एवं उनके प्रयोग व लागत के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की गयी। दोनों स्थानों पर सेप्टिक टैंक निर्माण कर एवं शंकर बलराम पद्धति पर शौचालय बनाये गये है। अवगत कराया गया कि चिल्लावां में लगभग 70 प्रतिशत परिवार खुले में शौच हेतु जाते थे, परन्तु घर-घर में शौचालय निर्माण के उपरान्त इस संख्या में काफी कमी आई है। लाभार्थियों से निर्माण हेतु भारत व राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली अनुदान धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। इन क्षेत्रों में ऐसे परिवारों, जिनके अपने शौचालय नहीं है, के आवेदन भरवाने हेतु सम्बन्धित सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण किये गये ऐसे शौचालयों, जिसमें दरवाजा नहीं लगाया गया था, में दरवाजा लगाने हेतु लाभार्थी को कहा गया। जिन लाभार्थियों को अनुदान की धनराशि का भुगतान किया जाना है, की सूची पूर्ण विवरण के साथ तैयार कर पर्यावरण अभियन्ता को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये। दोनों स्थलों पर सफाई, नालियों की डिसिल्टिंग का कार्य संतोषजनक पाया गया, साथ ही नालियों में एन्टी लार्वा का छिडकाव भी कराया गया। नगर आयुक्त द्वारा चिल्लावां में स्थित क्षतिग्रस्त सामुदायिक शौचालय का पुनः निर्माण कराये जाने हेतु भी निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पर्यावरण अभियन्ता, जोनल अधिकारी-5 व 8, नगर अभियन्ता-8 व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *