Home > अपराध समाचार > थाना जानकीपुरम की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले गांजा तस्कर की हुई गिरफ्तारी-

थाना जानकीपुरम की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले गांजा तस्कर की हुई गिरफ्तारी-

अली अबिद ज़ैदी

लखनऊ | मादक पदार्थ बेचने वाला एक बड़ा गिरोह काफी समय से सक्रिय है। यह गिरोह लगातार गांजे जैसे कई मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा है जिससे हमारी युवा पिढ़ी बर्बाद हो रही है। इसी क्रम में मादक पदार्थों को बेचने वाले शातिर अपराधियों की धर पकड़ अभियान में थाना जानकीपुरम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। असलम सिद्दीकी नाम के गांजा विक्रेता जो की लखीमपुर खीरी का निवासी है , इसके पास से डेढ़ किलो अवैध गांजा और बिना नम्बर की चार पहिया गाड़ी xuv 300 थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया। लखीमपुर खीरी के ईशादनगर जनपद में रहने वाले इस शातिर अपराधी पर पुलिस ने धारा 8/20 के तहत एन०डी०पी०एस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस निष्पक्ष जांच कर इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी में जुटी है। कुछ दिनों पहले भी थाना जानकीपुरम पुलिस ने अंकित कुमार नाम युवक को एक किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर धारा 8/20 के तहत एन०डी०पी०एस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया था और अब इस असलम सिद्दीकी नाम के गांजा विक्रेता की गिरफ्तारी से मादक पदार्थ बेचने वालो व इसकी तस्करी करने वालों पर ज़रूर अंकुश लगेगा। प्रभारी निरीक्षक थाना जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ के कुशल नेतृत्व में मिली इस कामयाबी में एस०आई० पवन पटेल, एस०आई० विनय शर्मा, हेड कांस्टेबल अवधेश गिरी, कांस्टेबल मानवेन्द्र गुर्जर , कांस्टेबल गीतम सिंह और कांस्टेबल अमन कुमार शुक्ला समेत पुलिस टीम का कार्य प्रशसनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *