Home > स्थानीय समाचार > ठाकुर पब्लिक स्कूल की सराहनीय पहल, माफ किया दो महीने की स्कूल फीस

ठाकुर पब्लिक स्कूल की सराहनीय पहल, माफ किया दो महीने की स्कूल फीस

*लखनऊ*। देश में फैले कोरोना के खतरे से प्रत्येक नागरिक को बचाने के लिए सम्पूर्ण देश मे लाॅकडाउन लगाया गया। जिसमें इस लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक गतिविधियो को छोड़कर बाकी सभी तरह की लगभग गतिविधियो को बंद करा दिया गया। जिसमें शिक्षण संस्थान भी बंद रहे। हालांकि बच्चो को शिक्षा के प्रति निरन्तर अभ्यास कराने के लिए स्कूलो की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज की शुरूआत की गई। स्कूलो के द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन क्लास की भी पूरी फीस स्कूलो के द्वारा वसूली जा रही है। जबकि इस लाॅकडाउन के दौरान गरीब परिवार की वैसे ही कमर टूट चुकी है क्योकि काम धंधा सब बंद था जिसके कारण उनकी कमाई हुई नही और बोझ चढ़ता रहा। ऑनलाइन क्लास की पढ़ाई से वैसे भी तमाम अभिभावक खुश नही है वह इसे एक मजबूरी और स्कूलो के द्वारा फीस उगाही का रास्ता बता रहे है। देश की इस संकट घड़ी मे अभिभावको के साथ स्कूल प्रशासन खड़ा नजर नही आ रहा बल्कि फीस के लिए निरन्तर फोन और मैसेज अभिभावको के पास भेजे जा रहे है। लेकिन वही पर इस संकट की घड़ी मे जानकीपुरम स्थित ठाकुर पब्लिक स्कूल ने अपने सभी बच्चो की फीस माह अप्रैल व मई की माफ की है। इस पर स्कूल प्रबंधक सरोज कुमार ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 की वजह से बच्चो की दो माह(अप्रैल,मई) की फीस माफ की जा रही है और यह छूट उन बच्चो को मिलेगी जिनकी फीस मार्च तक जमा है जिन बच्चो की फीस मार्च तक जमा नही है उन्हे यह फीस 31 मई तक जमा कराना होगा हालांकि उन्होने बताया कि उनके स्कूल मे लगभग 125 बच्चे है जिनमें से ऐसे बहुत ही कम बच्चे है जिनकी मार्च तक फीस नही जमा है। स्कूल की तरफ से साफ तौर पर कहा गया कि इस महामारी व आपदा के दौरान वह सभी अभिभावको के साथ है यदि सरकार के द्वारा जून मे भी स्कूल बंदी व लाॅकडाउन का आदेश दिया जाता है तो वह सभी बच्चो की माह जून की भी फीस माफ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *