Home > स्थानीय समाचार > तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाएं, समानता व् भाईचारे का सन्देश देती है : लक्ष्य

तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाएं, समानता व् भाईचारे का सन्देश देती है : लक्ष्य

लखनऊ|लक्ष्य की टीम ने “घर घर जागरूकता”अभियान के तहत लखनऊ के जानकीपुरम में स्थित शांति चौधरी जी, अर्चना कौशल जी व् संगीता आदिम जी के निवास स्थान पर सामाजिक चर्चा की |तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाएं, समानता व् भाईचारे का सन्देश देती है यह बात लक्ष्य कमांडर एडवोकेट रजनी सोलंकी व् संघमित्रा गौतम ने कही |लक्ष्य कमांडरो ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध ने विश्व को शांति का सन्देश दिया|उनकी शिक्षाएं मनुष्य को रूढ़िवादिता, सामाजिक कुरीतिओ व् ऊंचनीच की दलदल से वैज्ञानिक सोच की ओर ले जाती है और ये वैज्ञानिक सोच ही मनुष्य को विकास का मार्ग दिखाती है विश्व में जिन देशो ने उनकी शिक्षाओं को अपनाया है वे देश आज विकास की ऊंचाईयां छू रहे है और अपनी क़ाबलियत का लोहा भी मनवा रहे है| लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि अगर आप विकसित व् समानता वाला जीवन चाहते है तो तथागत गौतम बुद्ध के बताये मार्ग पर चले |इस सामाजिक चर्चा में लक्ष्य कमांडर गीता सिंह, सुनीता चौधरी, मंजू वर्मा, कुसुमा, आशा रानी, अर्चना भारती, शांति चौधरी, अर्चना कौशल, संगीता आदिम, डॉ स्वेतिमा चौधरी, शास्वत चौधरी, डॉ आकांक्षा व् सावित्री ने हिस्सा लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *