Home > स्थानीय समाचार > तहसील स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन, खेलो में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

तहसील स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन, खेलो में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

मोहम्मद अशफाक

दो दिवसीय प्रतियोगिता में जुटे भनवापुर व डुमरियागंज ब्लॉक के विजयी प्रतिभागी बच्चे

खेलों से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास -बीईओ

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। भनवापुर विकासखंड के ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा में तहसील स्तरीय दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा ने किया। इस प्रतियोगिता में भनवापुर विकासखंड व डुमरियागंज विकासखंड के विजयी प्रतिभागी बच्चे सम्मिलित हुए। झंडारोहण के साथ विधवत शुभारंभ करने के बाद सरस्वती वंदना व स्वागत गीत बालिकाओं ने प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर बीईओ बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। खेल प्रतियोगिता में सुबह के समय प्राथमिक स्तर बालिका 50 मीटर दौड़ में ज्योति भनवापुर प्रथम, अंशिका भनवापुर द्वितीय व अंकिता डुमरियागंज को तृतीय स्थान मिला। 100 मीटर दौड़ में अलका डुमरियागंज प्रथम, अंशिका भनवापुर को द्वितीय स्थान मिला। 200 मीटर दौड़ में मानसी डुमरियागंज प्रथम, अंशिका भनवापुर को द्वितीय स्थान मिला। 400 मीटर दौड़ में प्रिया डुमरियागंज को प्रथम, शालिनी डुमरियागंज को द्वितीय स्थान मिला। योगा में जूनियर स्तर डुमरियागंज को प्रथम स्थान, बिस्कोहर को द्वितीय स्थान मिला। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में दीपक भनवापुर को प्रथम, अरविंद डुमरियागंज को द्वितीय स्थान मिला। 100 मीटर दौड़ में शाबान भनवापुर को प्रथम, चंदन डुमरियागंज को द्वितीय स्थान मिला। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा, डुमरियागंज के अध्यक्ष दिनेश सिंह, दुर्गेश मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, शिवाजी, आबिद रिजवी, मीशम, कपिल तिवारी, शैलेश सिंह, दिनेश चंद्र पांडे, अवधेश भारती, अनुराग मणि, जितेंद्र पांडे, संत कुमार, लव-कुश चौधरी, कुलदीप कुमार, चंद्र भूषण सिंह, विष्णु कांत, आरिफ उस्मानी, रामविलास यादव, गुलाम हुसैन रिजवी, चंदेश्वर यादव, अजीजुर रहमान, मोहम्मद सारिक, मसूद अख्तर, अंजू वर्मा, मोहम्मद नदीम,अमृतलाल, रिजवान अहमद, अगेय कुमार गौतम, अंजली गुप्ता, रूबी बर्मा, अवधेश आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *