Home > अवध क्षेत्र > कथनी और करनी का पर्दाफास करके आन्दोलन करेगें

कथनी और करनी का पर्दाफास करके आन्दोलन करेगें

हरदोई । आज श्रवण देवी मंदिर परिसर, साण्डी रोड, विशाल कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद  नरेश अग्रवाल जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है सरकार को छः महिने का समय दिया है उसके बाद उसकी कथनी और करनी का पर्दाफास करके आन्दोलन करेगें। किसानां का कर्जा माफी जिसका आज तक कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ कि किस किसान का किस श्रेणी का सिंचित, असिंचित, सीमान्त, लघु का कितना कर्जा माफ होगा इस सम्बन्ध में कोई स्पष्ट नहीं। मैं भाजपा के लोगो से कहना चाहता हूं कि सामजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। कार्यकर्ताआंे के हर सुख-दुःख में मैं उनके साथ खड़ा हूँ। प्रदेश से लेकर हरदोई जिले तक की कानून व्यवस्था के बारे मंे कहा कि एक महिने के अन्दर इतनी आपराधिक घटनाएं बढ़ी है जो जनता के सामने है। केन्द्र सरकार ने गरीबों को मिलने वाली चीनी, मिट्टी का तेल बन्द कर दिया, सिलेण्डर के दाम लगभग 300 रू0 बढ़ा दिए है। भाजपा सरकार अगर किसानों को सच्ची हितैसी है तो किसानों के गेहूँ का समर्थन मूल्य 2000 रू0 क्यों नहीं कर देती। जिससे उसकी फलस की लागत निकल आती। आज किसान मण्डी में अपना गेहूं 1500 रू0 में बेच रहा है।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री माननीय श्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मैं आपका आभारी हूं कि मोदी लहर में भी आप सभी ने मुझे चुनाव जिताकर विधान सभा भेजा। मुझे इस बात की पहचान हो गई है कि कौन अपना है और कौन पराया। अब हम लोगो को पांच साल विपक्ष में रहकर राजनीति करनी है। मैं आप सभी से वादा करता हूं कि किसी भी कार्यकर्ता का शोषण नहीं होने दूंगा। विधान सभा के चुनाव में प्रधान मंत्री जी ने इतने वादे किए अभी तक एक भी निर्यण नहीं ले पाए। गरीब किसानों का सभी प्रकार का कर्ज माफ करने की बात कहीं थी मगर अभी तक कर्जा माफी की कोई भी गाइडलाइन शासन ने जारी नहीं की। मैं आप लोगो से बस यहीं कहने आया हूँ कि आप सभी लोग संगठित रहना और हताश मत होना हम आपकी की लड़ाई सड़क से लेकर विधान सभा तक लड़ता रहूँगा।   विशाल कार्यकर्ता को सम्बोधित करने वालो म प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख प्रेम सिंह, प्रमुख महिपाल सिंह यादव, फखरूल इस्लाम फक्कन, डी0सी0बी0 चेयरमैन रामप्रकाश शुक्ला, शिशुपाल सिंह, राजीव सिंह टेनी, प्रधान सुधीर सिंह, प्रधान मोहन लाल, महेन्द्र पाल सिंह प्रधान, अरविन्द इटोरिया, रामनाथ फौजी, धनंजय मिश्रा, अनीस पाला, विशुन दयाल, नाजिम खां, रामकिशोर कटियार, डेरानाथ, मोहित सिंह आदि सहित भारी संख्या में विधानसभा बावन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *