Home > स्थानीय समाचार > सुब्रत राय की वफात अफसोसनाकः खालिद रशीद

सुब्रत राय की वफात अफसोसनाकः खालिद रशीद

लखनऊ। इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने सहारा इण्डिया परिवार के सरबराह सहारा सुब्रत राय की वफात पर गहरे रंज व अफसोस का इज्हार किया है। मौलाना ने अपने बयान में कहा कि सहारा श्री एक हमदर्द इंसान थे। उन्होने अपनी तमाम कोशिशें देश व कौम की उन्नति व तरक्की में लगा दी थीं। उन्होने सहारा इण्डिया नाम की जिस कारोबारी कम्पनी का गठन किया था वह सम्पूर्ण देश में फैली हुई है। हजारों लोग इससे जुड़े हुए हैं। मौलाना फरंगी महली ने कहा कि प्रिंट और एलेक्ट्रानिक मीडिया में भी सहारा श्री का अहम् रोल अदा किया है। प्रतिदिन राष्ट्रीय सहारा हिन्दी के बाद उन्होने उर्दू प्रतिदिन राष्ट्रीय सहारा निकाला जो आज नई दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बंगलौरू, लखनऊ, हैदराबाद और पटना समेत कई शहरो से निकल रहा है। इस उर्दू अखबार से बड़ी संख्या में उर्दू पढ़ने वाले फायदा उठा रहे हैं। यह इस बात का सुबूत है कि उर्दू जबान देश की जबान है और सहारा श्री इसको बढ़ावा और तहफ्फुज देते थे। इसी तरह समय टी वी चैनल भी अपनी सेवा अंजाम दे रहा है।
मौलाना फरंगी महली ने सहारा श्री के परिवार से ताजियत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *