Home > स्थानीय समाचार > एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब

एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने मड़ियांव पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान में अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को सीतापुर रोड स्थित छठामील के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये शराब तस्कर लखनऊ में मुजफ्फरनगर से तस्करी कर लाई गई 250 पेटी अवैध अंगे्रजी शराब (इम्पीरियल ब्लू) सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। वहीं पकड़े गये आरोपियों की पहचान जाबीर और जुल्फान शामली निवासी के साथ ही दुर्गेश यादव बस्ती निवासी के रूप में कराई है। साथ ही बताया कि विगत काफी दिनों से बिहार में शराब बन्दी होने के कारण हरियाणा व पंजाब से भारी मात्रा में शराब की अवैध तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते से की जा रही है। पूर्व में भी एसटीएफ उ.प्र. द्वारा काफी मात्रा में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी जा चुकी हेै।वहीं एसटीएफ एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अवैध शराब से सम्बंधित शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद ही इस प्रकार की सूचना को सत्यापित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये थे। तभी मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि हरियाणा राज्य से तस्करी कर अवैध अंगे्रजी शराब सीतापुर मार्ग से होते हुए लखनऊ होकर बिहार ले जायी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुखबिर ने यह भी बताया कि उक्त गाड़ी थोड़ी देर में छठामील तिराहा मड़ियांव लखनऊ पहुंचने वाली है। मुखबिर से मिली इस सूचना पर तत्काल एसटीएफ मुख्यालय से एक टीम स्थानीय पुलिस से सूचना को साझा करते हुए छठामील तिराहे के पास पहुंची।उन्होंने कहा कि मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर ट्रक नम्बर एचआर-45,बी-7856 आता हुआ दियाई दिया। जिसे रोका गया तो ट्रक की केबिन में तीन व्यक्ति मौजूद मिले जिन्हें एसटीएफ टीम ने अपना परिचय देते हुए नीचे उतारा। वहीं पकड़े गये व्यक्तियों में एक ने अपना नाम जाबीर, जुल्खान व दुर्गेष बताया। गाड़ी को पीछे से खोलकर चेक किया गया तो गाड़ी के अन्दर 390 बोरी पुताई वाले चूने की बोरी लदी हुई थी। जिसके पीछे अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां छिपाकर रखी गयी थी, जिस पर इम्पीरियल ब्लू लिखा हुआ था। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी का काम हरियाणा से बिहार के लिए करते हैं, जिनका एक संगठित गिरोह है। साथ ही बताया कि वो लोग यह शराब मुजफ्फरनगर से लोड कर सीतामढ़ी बिहार ले जा रहे थे। पूछताछ पर शराब के परिवहन सम्बन्धी कोई कागजात नहीं दिखा सका। जिसके बाद ही आरोपियों को हिरासत में लेकर बरामद अवैध शराब व ट्रक को कब्जे में लिया गया। साथ ही पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर आगे की कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *