Home > स्थानीय समाचार > एस.एस.पी.आवास पर मिला लार्वा

एस.एस.पी.आवास पर मिला लार्वा

लखनऊ ।  प्रशांत वर्मा ‘मलेरिया इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जिला मलेरिया अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ की टीम ने एसएसपी ऑफिस एवं आवास में मच्छर जनित परिस्थितियों का निरीक्षण किया ।जहां मच्छर जनित परिस्थितियां मौजूद थी पानी एकत्रित पाया गया ,जिसमें बीमारी पैदा करने वाले मच्छरों के लारवा भी मिले। नियमानुसार उनको नोटिस दी गई तथा स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। इस क्रम में यह भी चेतावनी दी गई कि यदि कार्यालय व आवास में पुनः लारवा पाया जाता है तो आर्थिक जुर्माना भी लगाया जाएगा ।इसी के साथ आज शंकर पुरवा वार्ड में 3 लोगों को ,अशरफाबाद वार्ड में 6 लोगों को तथा तिलक नगर वार्ड में 3 व्यक्तियों को नोटिस दी गई ।इसके अलावा 5 स्कूलों में संवेदीकरण का कार्य किया गया ।36 मोहल्लों में एंटी लार्वा का छिड़काव तथा 3400 ग्राम एन्टी लारवा रसायन का छिड़काव किया गया, 642 मकान चेक किए गए ,346 कूलर चेक किए गए ।1019 कंटेनर चेक किए गए। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण हेतु संवेदीकरण कार्यशाला भी आयोजित की गई। कार्यशाला 6 जुलाई से 24 जुलाई तक जारी रहेगी ,इसके क्रम में नगरीय क्षेत्र ,सरोजिनी नगर तथा मलिहाबाद के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को वेक्टर जनित रोगों के संबंध में जानकारी दी गई, जिससे वे स्कूलों में जाकर अपने छात्रों तथा ग्राम वासियों को वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण एवं बचाव के बारे में जानकारी दे सकें। अब तक कुल 431 शिक्षकों ने संवेदीकरण कार्यशाला में भाग लिया है ।यह कार्यशाला 24 जुलाई तक जारी रहेगी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *