Home > स्थानीय समाचार > सुरक्षा में पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल तैनात

सुरक्षा में पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल तैनात

लखनऊ। प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को लेकर हेलीपैड से सभास्थल तक सुरक्षा चाक चौबंद हैं। 45 राजपत्रित अधिकारी, 80 निरीक्षक, 12 महिला निरीक्षक, 255 उपनिरीक्षक ,45 महिला उपनिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पांच कंपनी पीएसी, अर्धसैनिक बल की एक कंपनी, 1320 मुख्य आरक्षी व सिपाही, 70 यातायात पुलिस कर्मी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं।प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गजब का उत्साह है। सभा स्थल पर सुबह सात बजे ही समर्थक पहुंचने लगे थे।पीलीभीत से भाजपा ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री तराई के इस जिले से आसपास की लोकसभा सीटों का भी चुनावी गणित साधेंगे। पीलीभीत के आसपास वाली सीटों में बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और लखीमपुर व धौरहरा सीटें शामिल हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार पीलीभीत आए। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा में मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *