Home > स्थानीय समाचार > श्रावण के अंतिम सोमवार भीड़ ने तोडा पिछले कई वर्षो का रिकॉर्ड।

श्रावण के अंतिम सोमवार भीड़ ने तोडा पिछले कई वर्षो का रिकॉर्ड।

तरुण जयसवाल
लखनऊ । श्रावण माह के अंतिम सोमवार लखनऊ के प्राचीन डालीगंज स्थित शिव मंदिर मनकामेश्वर मठ-मंदिर की भव्यता एवं दिव्यता अपने चरम पर थी, इस अवसर पर शिवलिंग का अद्भुत एवं मनमोहक विरूपाक्ष भभूतदेव श्रृंगार किया गया जिसको देख कर मंदिर मे उपस्थित भक्तगण भाव-विभोर हो गए। मंदिर के मुख्य श्रृंगार विशेषज्ञ मुक्तेस्वर अग्रहरी, दीपू ठाकुर, दिविक खरे एवं अंकुर सिंह ने बताया की महादेव का ये श्रृंगार उनके त्रिनेत्र स्वरुप का प्रतिबिम्ब हैं, इसके लिए श्रृंगार में पंचव तत्वों एवं हवन सामग्री से बनी भभूत का प्रयोग किया गया। अनुष्ठानों की शुरुआत रात्रि 12 बजे से ही आरम्भ हो गई सबसे पहले गोमती से लाए जल से महादेव का जलाभिषेक हुआ उसके बाद 4 परिवारों ने मिलकर दूध, बेसन, शहद, दही,तिल, जौ व चन्दन बाबा महाअभिषेक एवं रुद्राभिषेक किया तत्पश्चात श्रृंगार एवं भस्म महाआरती के बाद ढोल, नागफनी,डमरू, शंख, नगाड़ा, मजीरा,की ध्वनि पर जब मठ-मंदिर की महन्त देव्यागिरि ने महाआरती प्रारम्भ की उसी क्षण पूरा मंदिर प्रांगण हर हर महादेव और जय शिव शम्भू जयघोष से गूंज उठा। जैसा की पिछले तीन सोमवार से होता आ रहा है अभिषेक मे प्रयोग किए गए दूध की खीर प्रसाद बनाकर वितरित हुआ, प्रागण मे आने वाले कई भक्तों ने कई वर्षो से हो रहे इस प्रयास की सरहाना की। दिन की प्रथम आरती प्रातः 3 एवं सायंकाल महाआरती 8 बजे की गई। श्रावण का अंतिम सोमवार होने के कारण रात्रि 12 बजे से ही मंदिर के बाहर श्रधालुओ की लाइन लगना शुरू हो गई थी । hजो सुबह होते-होते पुरुष श्रद्धालुओं मनकामेश्वर चौराहे तक पहुंच गई, वही दूसरी ओर महिलाओं की लाइन नदवा कॉलेज रोड को पार किया।  लाइन में लगे कुछ भक्तों का कहना था की उन्होंने अपने जीवनकाल मे ऐसी लाइन नहीं देखी 21 वर्षीय रजत रायज़ादा पिछले दो वर्ष से मंदिर आ रहे हैं लेकिन इस बार की लाइन देख कर वह भी दंग रह गए। त्रिपुण्ड एवं ॐ नामी चंदन का माथे पर टीका लगाने का भक्तों ज़बरदस्त उत्साह दिखा, टीका लगवाने के बाद भक्तों मे मंदिर के बाहर सेल्फी लेनी की होड़ दिखी। पर्यावरण की अवस्था को ध्यान मंदिर प्रसाशन ने इस बार मंदिर परिसर मे पॉलीबाग का प्रयोग पूर्णता बैन किया है जिसके बारे मे बार-बार मंदिर प्रसाशन उद्घोषणा करवा रहा था। पंडित शिव राम अवस्थी के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणो ने विश्व कल्याण के लिए महामृत्युंजय का निरंतर पाठ किया। इस आयोजन मे मदिर की ओर अमित गुप्ता, अंकुर पांडेय, अमन शुक्ल, मोहित कश्यप, राजकुमार, मुकेश गुप्ता, विजय मिश्रा, डब्बू अग्रवाल, अमन शुक्ला, दीपू ठाकुर, कमल जायसवाल,विक्की कश्यप, दिनेश शर्मा, शुभतिवारी, सोनू शर्मा, तरुण, सोनू सिंह, प्रेम अवस्थी, आदित्य मिश्र, मुकेश, बृजेन्द्र, जीतेन्द्र ठाकुर, हिमांशु गुप्ता, मुन्ना, अर्जुन एवं कृष्णा सिंह की मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *