Home > स्थानीय समाचार > यू.पी. वर्किंग जर्नलिसट्स यूनियन दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर यूपी प्रेस क्लब यूनियन भवन में शोक एवं श्रद्धांजलि सभा का कियाआयोजन

यू.पी. वर्किंग जर्नलिसट्स यूनियन दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर यूपी प्रेस क्लब यूनियन भवन में शोक एवं श्रद्धांजलि सभा का कियाआयोजन

लखनऊ ।  यू.पी. वर्किंग जर्नलिसट्स यूनियन दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर यूपी प्रेस क्लब यूनियन भवन में शोक एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्वर्गीय अटल बिहारी जी का प्रेस क्लब लखनऊ अटूट लगाव रहा है, सांसद रहते हुए अटल जी ने यहां पर कई बार प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया था। वक्ताओं ने कहा कि लखनऊ स्वर्गीय अटल बिहारी जी की कर्मभूमि रही है, 1991 से लगातार लखनऊ उनका संसदीय क्षेत्र रहा। उन्होंने अपने कृतत्व से लखनऊ का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाया और यहां के आम लोगों के बीच वह ऐसे रचे-बसे रहे कि वह संरक्षक या परिवार के मुखिया के रूप् मं जाने जाते रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए लखनऊ में तमाम कार्यक्रम किए लेकिन कभी भी संबंधों के निर्वाहन और आम जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए पीएम पद को आड़े आने नहीं दिया। अपने लोगों से मिलने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के दायरे को भी किनारे पर लोगो से दिल खोलकर मिलते थे। mlइस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आई० एफ० डब्ल्यू० जे० अध्यक्ष श्री के.विक्रम राव ने अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी जैस व्यक्तित्व राजनीति में दूसरा नहीं मिलता, अटल जी अपने राजनैतिक शत्रु से भी उदारता भरा व्यवहार रखते थे। श्री राव ने कहा कि उनका और अटल जी का साथ खट्टे-मीठे अनुभवों का रहा। अटल जी शब्दां से बहुत अच्छा खेलते थे, अटल जी राजनेताओं और पत्रकारों का चोली-दामन का साथ मानते थे। यू.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के अध्यक्ष श्री हसीब सिद्दीकी ने कहा कि अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि उनकी कर्म भूमि लखनऊ में जहां उनका अस्थि विसर्जन होगा, उसे निर्मल बनाने का संकल्प लिया जाये। यूपी प्रेस क्लब के सचिव श्री जे.पी. तिवारी, महामंत्री श्री पी.के. तिवारी, लखनऊ मण्डरल के अध्यक्ष शिव शरण सिंह महामंत्री के.विश्वदेव राव, लखनऊ यूनियन की महामंत्री विनीता रानी विन्नी, श्री उमाषंकर मिश्रा जी (वरिष्ठ सहयोगी), श्री मुदित माथुर, श्री सुरेश बहादुर सिंह, शहरयार खान, श्री शिकोह आजाद, श्री प्रद्युम्न तिवारी, अमरेन्द्र सिंह, शिवविजय सिंह, देवराज सिंह, पंकज सक्सेना, रजत मिश्रा, अमिताभ नीलम, विवेक त्रिपाठी, नितिन श्रीवास्तव, अमान अब्बास, सुशील सहाय, सुशील अवस्थी, हिमांशू चौहान, आकाश शेखर शर्मा, हर्षित त्रिपाठी, मसूद हसन, मुकुल मिश्रा, इष्तियाक अहमद, अतीकुर्रहमान आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *