Home > स्थानीय समाचार > शिया कालेज में लैक्मे एकेडमी की ओर से कैरियर काउंसलिंग प्रोगाम आयोजित

शिया कालेज में लैक्मे एकेडमी की ओर से कैरियर काउंसलिंग प्रोगाम आयोजित

लखनऊ, (यूएनएस)। शिया महाविद्यालय में लैक्मे पावर्ड कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम पावर्ड बाय ऐपटेक की ओर से ‘के’ हाल में प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित किया गया। लैक्मे की डायरेक्टर सदफ हैदर ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को इस तरह कोर्स से प्रोफेशनल कैरियर बनाकर उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है। लैक्मे की टीम ने छात्राओं को इस कोर्स करने व उससे व्यावसायिक क्षेत्र में कैसे कैरियर बनाया जाए से सम्बंधित प्रोग्राम को दिखाया और फेस व स्कीन से सम्बंधित किस प्रोडेक्ट को कब और कैसे इस्तेमाल करे की जानकारी लैक्मे विशेषज्ञ ने दी। लगभग 400 से अधिक छात्राओं को इस प्रोग्राम के प्रति उत्साह को देखते हुए लैक्मे एकेडमी की डायरेक्टर ने घोषणा की कि शिया महाविद्यालय कि जो छात्राएं इस कोर्स में पंजीकृत होगी। उन्हें एकेडमी की ओर से कोर्स फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रही प्रो0 जर्रीन जहघ्रा रिजवी इंचार्ज (गर्ल्स सेक्शन) ने अपने सम्बोधन में लैक्मे व ऐपटेक की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया कि इस तरह के प्रोग्राम शिया महाविद्यालय में आयोजित किया। प्रोफेशनल ब्यूटी कोर्स पढ़ाई के साथ-साथ भी किया जा सकता है। बदले वक्त के साथ ब्यूटी के क्षेत्र में कैरियर बनाकर रोजगार भी छात्राओं को मिले यही सरकार और महाविद्यालय प्रबंधक संघ की कोशिश है। प्राचार्य प्रो0 एस.एस.रजा बाकरी ने बच्चों से कहा कि इस तहर के ब्यूटी प्रोफेशनल कोर्स प्रोग्राम महाविद्यालय में पहली बार आयोजित हो रहा है। जिससे छात्राओं को ब्यूटी कॉस्मेटोलॉजी क्षेत्र में कैरियर में बना सकेगी। लैक्मे एकेडमी पावर्ड बाय ऐपटेक प्रोग्राम का संचालन महाविद्यालय में पढ़ रही बी.ए. की छात्रा एलिस रिजवी ने किया। इस प्रोग्राम में डॉ0 नगीना बानो, डॉ सीमा राना, के साथ-साथ गर्ल्स सेक्शन की अध्यापिकाएं शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *