Home > स्थानीय समाचार > शीतकालीन सत्र के पहले दिन काले कपड़ों में पहुंचे सपा विधायक, जताया विरोध

शीतकालीन सत्र के पहले दिन काले कपड़ों में पहुंचे सपा विधायक, जताया विरोध

लखनऊ। यूपी विधानमंडल का चार दिवसीय सत्र आज यानी 28 नवंबर से शुरू हो गया है…सत्र के पहले दिन नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के दिवंगत नेता आशुतोष टंडन को श्रद्धांजलि दी… इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनके निधन से हम सभी दुखी हैं… हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। बता दें कि सत्र में सत्ता पक्ष ने विपक्ष को हर मुद्दे पर जवाब देने की रणनीति बनाई है तो विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है.. दरअसल, विधानसभा का शीतकालीन सत्र नई नियमावली के साथ शुरू हो रहा है…सपा विधायकों ने इसका विरोध किया है और सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे… इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया। आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र की कार्यवाही विधानसभा की कार्य संचालन नियमावली 2023 के अनुसार संचालित हुई …नई नियमावली के तहत विधायक सदन में मोबाइल, बैनर, झंडा और शस्त्र लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे..सपा ने इस नियमावली का विरोध किया है। दरअसल, हाल ही में अगस्त के महीने में मानसून सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली 2023 को मंजूरी मिली थी३.जिसमें बनाई गई नई नियमावली शीतकालीन सत्र से लागू हो रही है३ऐसे में अब नेशनल ई-विधान लागू होने के कारण विधानसभा सदस्यों की वर्चुअल उपस्थिति का प्रावधान शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *