Home > स्थानीय समाचार > नवयुग रेडियन्स स्कूल के तत्वावधान में ‎वार्षिकोत्सव समावेश का आयोजन

नवयुग रेडियन्स स्कूल के तत्वावधान में ‎वार्षिकोत्सव समावेश का आयोजन

लखनऊ। मुख्य अतिथि डाॅ. ए. के. सिन्हा, ;रिटायर्ड ब्रिगेडियरद्ध तथा विद्यालय ‎प्रबन्द्यन समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ ‎किया। अपने स्वागत भाषण में प्रबन्धक श्री सुधीर एस. हलवासिया ने उपस्थित ‎अभिभावकों का अभिनन्दन किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ‎डाॅ0 ए.के. सिन्हा ने अपने वक्तव्य में विद्यालय की छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य ‎की कामना करते हुए विद्यालय के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की तथा विद्यालय ‎की उत्तरोत्तर स्मृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मेधावी ‎छात्राओं को पुरस्कृत किया जहाँ पुरस्कृत छात्राओं के चेहरे गर्व एंव खुशी से ‎खिल उठे, वहीं अभिभावकों एंव अध्यापकों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव दिखाई ‎पड़े। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ;समावेशद्ध में छात्राओं ने इन्द्रधनुष के ‎विविध रंगों की भाँति रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। आकर्षक गणेशवन्दना से ‎कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तदोपरान्त् नन्हंे-नन्हें बच्चों की बाल सुलभ चंचलताओं ‎ने सभी को आनन्दित किया। कार्यक्रम लैण्ड आफ ष्फेैन्टेसीष् ने कल्पना लोक की ‎अद्भुत सैर कराई। आज के भागदौड़ के युग में व्यायाम एंव ध्यान की महत्ता ‎को प्रदर्शित करते हुए छात्राओं ने योगाभ्यास का अद्भुत प्रदर्शन किया जहाँ ‎नुक्कड़ नाटक श्आज का नौजवान कल का हिन्दुस्तानश् को सभी ने सराहा ‎वहीं हेलेन कीलर के जीवन पर आधारित अंग्रेजी नाटक में छात्राओं की अद्भुत ‎नाट्य प्रतिभा की सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम स्वरों का संगम तथा डिस्को 82 ‎के माध्यम से विद्यालय का वातावरण संगीत की अनुपम स्वरलहरी से गूँज उठा। ‎कार्यक्रम फैशन वल्र्ड के माध्यम से छात्राओं ने जहाँ ग्लैमर की दुनिया की सैर ‎कराई वहीं वुमेन वल्र्ड के माध्यम से छात्राओं ने महिलाओं के उत्थान एंव प्रगति ‎की अनुपम गाथा का सृजन किया। छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन आकर्षक ‎परिधानों एंव मनोहारी संगीत की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *