Home > स्थानीय समाचार > प्रशासन को धता बतातें हजारों की संख्या में पहुंचे शिक्षामित्र, विशाल प्रदर्शन शुरू

प्रशासन को धता बतातें हजारों की संख्या में पहुंचे शिक्षामित्र, विशाल प्रदर्शन शुरू

लखनऊ । राजधानी में समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन छेड़ने के शिक्षामित्र हजारों की संख्या में लक्ष्मण मेला मैदान पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। ऐलान के अनुसार सुबह ही शिक्षामित्र सैकड़ों की संख्या में जुट चुके हैं। हालांकि प्रशासन ने इनको लखनऊ से बाहर रोकने का पूरा प्रयास किया था और शहर में धारा 144 लगाई गई थी परंतु अपने अपने साधनों से हजारों शिक्षामित्र राजधानी में डेरा डाल चुके हैं।
शिक्षामित्रों के आंदोलन को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ, कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति, भारतीय किसान यूनियन जैसे संगठनों ने समर्थन देने का एलान किया है जिससे ये आंदोलन बड़ा रूप अख्तियार कर सकता है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षामित्र राजधानी पहुंच रहे हैं और इनको लखनऊ से दूर रखने का पूरा प्रयास प्रशासन ने किया था जो विफल होता नज़र आ रहा है। सीतापुर और उन्नाव टोल नाकों पर शिक्षामित्रों को रोका गया था लेकिन बचते बचाते वे हजारों की संख्या में सुबह ही लखनऊ पहुंच चुके हैं। बतातें चलें कि शिक्षामित्र अपना समायोजन रद्द होने से भड़के हुए हैं और आंदोलन को तेज करने के लिए शिक्षामित्रों को दो बड़े गुट आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन और उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने साझा संघर्ष मोर्चा बनाया है। शिक्षामित्रों का विशाल प्रदर्शन, राजधानी अस्त व्यस्त, ठेलों-खुमचों की मौ शिक्षामित्रों के विशाल प्रदर्शन से राजधानी की लाइफलाइन रूक गयी है। लगभग एक लाख की संख्या में पुरुष और महिला शिक्षामित्र राजधानी पहुंच कर लक्ष्मण मेला मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। समायोजन की मांग को लेकर शिक्षामित्र रविवार देर रात ही राजधानी पहुंच चुके थे।
सोमवार सुबह से ही सिकंदर बाग चौराहे से लक्ष्मण मेला तक शिक्षामित्रों के सरों को ही देखा जा सकता है और जवाहर भवन से लेकर महानगर चौराहा, के डी सिंह बाबू स्टेडियम से लक्ष्मण मेला मैदान तथा गोमती नगर स्थित गोमती बैराज से लक्ष्मण मेला मैदान तक तिल रखने की जगह नहीं बची है। जहां एक तरफ सिकंदर बाग चौराहे से निशात गंज तक भयंकर जाम लगा है वहीं दूसरी तरफ गोमती बैराज से बसों की पार्किंग होने के नाते लक्ष्मण मेला मैदान तक यातायात रेंग रहा है। लक्ष्मण मेला मैदान में हजारों शिक्षामित्र जुटे हुए हैं और बड़ी संख्या में गाडियां भी पार्क की गई है। लक्ष्मण मेला मैदान में मुख्य मंच से पदाधिकारियों के भाषण जारी है और तिरंगा लहराते हुए शिक्षामित्र विशाल प्रदर्शन कर रहे है। इसका फायदा ठेलों- खुमचों वालों ने बखूबी उठा लिया है। पानी की बोतल 30 रुपए, पाऊच 5 रुपए, भुट्टा 15 रुपए, लइया- चना 20 रुपए, फ्रूट चाट 40 रुपए, जूस के एक गिलास की कीमत 50 तक पहुंच चुकी है। जो शिक्षामित्र घर से खाना नहीं लाए हैं वे मजबूरन महंगा सामान खरीद रहे हैं। जहां एक ओर चिलचिलाती धूप में महिलाएं बड़ी गर्मजोशी से नारेबाजी करती दिखाई दे रही है वहीं एक ओर बहुत से लोग छांव में बैठकर पसीना सुखाते और भोजन करते नजर आ रहे है। ज्यादातर महिला शिक्षामित्र अपने पतियों या अभिभावकों के साथ आई है जिनके कारण उनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। गोमती बैराज से लेकर नदिया के पार तक गोमती नदी के किनारे तटबंध पर हजारों शिक्षामित्र बैठे हुए हैं और यह रेला रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से लगातार आता चला आ रहा है। समायोजन तक सत्याग्रह करने की मांग पर डटे शिक्षामित्रों के इस विशाल प्रदर्शन से शहर की व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *