Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > स्वामिनारयण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

स्वामिनारयण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

मसकनवा गोण्डा । भगवान् घनश्याम महराज की जन्म स्थली स्वामिनारयण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया।मंदिर के महंत ब्रम्हचारी स्वामी वासुदेवानंद जी महराज और ब्रम्हचारी स्वामी हरिस्वरूपा नंद महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। के साथ प्रहलाद पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया।मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। हरि भक्तों ने भगवान् की झांकी चांदी की पालकी पर सजायी स्वर्ण मुकुट से दिव्य श्रृंगार किया। महंत ब्रम्हचारी स्वामी वासुदेवानंद महराज ने आरती की। उन्होंने कहा कि भगवान् कृष्ण योगीराज व अनेक कलाओं के स्वामी थे। जब जब धरती पर अत्याचार बढता है तो अपने भक्तों की रक्षा के लिए भगवान् को धरा पर औतार लेना पड़ता है।प्रसाद वितरित किया गया। अम्बा लाल काका, चिराग भाई, माधव राम तिवारी, पप्पू तिवारी, अनिल, अयोध्या प्रसाद, राजा भगत, कल्पेश भगत, जयदीप भगत,रमण भगत अशोक मोदी, देवानंद, राधेरमण सहित देश विदेश से आये सैकड़ों हरि भक्त रहे।
बाक्स में।
थाने में मना कृष्ण जन्मोत्सव
थाना छपिया सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कृष्णजन्मोत्सव मनाया गया। थाने में सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन और नृत्य का आयोजन किया गया। इंस्पेक्टर विजेन्द्र पटेल ने पूजन कराया। रामजानकी मंदिर, ब्रम्हबाबा स्थान, सम्मय मांई स्थान नई देवी मंदिर बैजू बाबा कुटी मे प्रभावती तिवारी जलज ने पूजन कराया, गायत्री शक्ति पीठ महजनी टोला में भव्य मूर्ति सजायी गयी।बाल कलाकारों इशिका, माही, अरगुन, रवि, हरिओम, अंशू, ने अभिनय किया। प्रबंधक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, हरि गिरि नागा महराज, चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव जानकी प्रसाद गुप्त, पूरन चन्द्र गुप्त, राम चन्द्र जितेन्द्र तिवारी, मदन लाल, कमलेश सिंह रामानंद सिंह संजय सिंह अतुल कुमार, रमेश कुमार, संतोष, चन्द्र शेखर शुक्ला, आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *