Home > स्थानीय समाचार > शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी,दूसरे दिन भी पहुंचे सपा नेता

शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी,दूसरे दिन भी पहुंचे सपा नेता

लखनऊ। शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के घर पर प्रदर्शन कर अपनी मांगे पूरी करने का आग्रह किया। जहां उनकी सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें वापस ईको गार्डेन पहुंचा दिया। पुलिस की धक्कामुक्की में कई लड़कियां बेहोश हो गई। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 69 हजार शिक्षक भर्ती का आयोजन वर्ष 2018 में किया गया। जिसकी परीक्षा के उपरान्त 21 मई 2020 को भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। तत्पश्चात 31 मई 2020 को 67867 अभ्यर्थियों की एक चयन सूची विभाग द्वारा प्रकाशित की गई जिसमें आरक्षित वर्ग (दिव्यांग, दलित, एवं पिछड़े) के अभ्यर्थियों ने पाया कि उनको मानक के अनुरूप आरक्षण नहीं दिया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने इन सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए धरना स्थल पर पहुंचकर धरना दे रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी आपके साथ है। सपा के नेताओं का आरोप है कि इसको लेकर आरक्षित वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, तत्कालीन शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, भाजपा संगठन एवं सरकार के तमाम वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अपनी पीड़ा रखी लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। सपा के नेताओं का कहना है कि दलित-पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी तीन वर्ष से सड़क से लेकर कोर्ट तक संघर्ष करते हुए मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गए हैं। सभी 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगे निम्नवत है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमण्डल की मुलाकात मुख्यमंत्री से कराई जाए। हाईकोर्ट के इस आदेश को सरकार डबल बेंच में चुनौती दें एवं डबल बेंच में मजबूत पैरवी करके 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करें।सहायक शिक्षक भर्ती में हुई अनियमितताओं के विरोध में शिक्षक अभ्यर्थी लखनऊ के इको गार्डेन में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है। मासूम बच्चों के साथ महिलाएं भी रात दिन यहां धरना दे रही हैं। कई शिक्षक अभ्यर्थी ठंड के कारण बीमार हो चुके हैं उनका हाल जानने सरकार और शासन-प्रशासन का कोई भी अधिकारी अभी तक यहां नहीं पहुंचा है। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा शकील नदवी समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा यादव, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा, लखनऊ उत्तरी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी पूजा शुक्ला, समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी, श्याम कृष्ण गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, राजेन्द्र लोधी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, पूजा यादव बुन्देलखंडी, अकरम सिद्दीकी महासचिव अल्पसंख्यक सभा, ताज खान पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, विनोद यादव प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, मीनाक्षी यादव प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा, मनोज पाल जिलाध्यक्ष लखनऊ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अजय सिंह लोधी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अरविन्द यादव सदस्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, तरून प्रधान, कुलवंत कौर, दुर्गेश आदि प्रमुख नेताओं ने धरनास्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों के बीच उन्हें अपना समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *