Home > स्थानीय समाचार > संघ भवन को ‘‘ आइसोलेशन वार्ड ’’ बनाए जाने का भेजा प्रस्ताव

संघ भवन को ‘‘ आइसोलेशन वार्ड ’’ बनाए जाने का भेजा प्रस्ताव

लखनऊ। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इं. हरिकिषोर तिवारी ने ‘‘ कोरोना’’ के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के संघ भवन को ‘‘ आइसोलेशन वार्ड ’’ बनाने का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि संघ भवन में चार डारमेन्टी सहित नौ एसी कमरे और हाल के साथ लाॅन की सुविधा है। इनमें पर्याप्त मात्रा में बेड की व्यवस्था है। इस कठिन घड़ी में संघ प्रदेश की सेवा में उक्त व्यवस्था फ्री बिजली पानी और फर्नीचर के साथ उपलब्ध कराई जाएगी।
हरिकिशोर तिवारी ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि आज वैश्विक महामारी के तहत उ0प्र0 भी कोरोना से पीड़ित है। जिससे प्रदेश में ‘‘कोरोना ’’ पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है। ‘‘ कोरोना ’’ के इस संक्रमण को रोकने के लिए देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देश में 21 दिन का ‘‘ लाॅक डाउन ’’ भी किया गया है। ऐसी परिस्थति में देश के प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि वह सरकार द्वारा जारी निर्देशो का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए पेरित करे। इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की रक्षा के लिए सबसे बड़ा उपाय ‘‘ आइसोलेशन ’’ ही है।
उन्होंने पत्र में कहा कि देश दुनिया में ‘‘कोरोना ’’ की स्थिति देखकर भारत में भी अधिकाधिक ‘‘ आइसोलेशन’’ वार्ड बनाने की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति में संघ द्वारा विचार विमर्श के बाद तय किया गया कि शहर के बीचोबीच राजभवन के गेट नम्बर एक के सम्मुख ‘‘ डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ’’ का एक सुसज्जित संघ भवन है। इस संघ भवन में लगभग 100 लोगों के रूकने की अच्छी व्ववस्था है। हम ‘‘ आइसोलेशन वार्ड ’’ बनाने हेतु फ्री बिजली,पानी, बेड, फर्नीचर आदि की निःशुल्क उपयोग हेतु आवश्यक समयावधि के लिए देना चाहते है।
कृप्या आप स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर उक्त संघ भवन का निरीक्षण कराते हुए ‘‘ आइसोलेशन वार्ड ’’ तैयार कराकर हमारे संगठन का थोड़ा सा सहयोग इस महामारी की रोकथाम में ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *