Home > स्थानीय समाचार > भाजपा प्रदेश मुख्यालय के जनसहयोग केन्द्र पर हुआ जनसमस्याओं का समाधान

भाजपा प्रदेश मुख्यालय के जनसहयोग केन्द्र पर हुआ जनसमस्याओं का समाधान

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में जनसहयोग केन्द्र पर प्रत्येक मंगलवार को जनसमस्या निराकरण के अनवरत क्रम में राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सिंह सैनी जनता के दरबार में उपस्थित रहे। जनसमस्याओं के समाधान में श्री यादव द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा संबंधित विभागों के पास समस्याओं को निस्तारण के लिए भेजा गया। राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण गुण-दोष के आधार पर किया जा रहा है। समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार जनता के द्वार तक पहुंच रही है। गांव से प्रदेश तक समस्या समाधान के काम में सरकार, संगठन, सांसद, विधायक, पदाधिकारी सभी जुटे हुए है।
श्री यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों के माध्यम से स्वच्छता अभियान को जनआंदोलन बनाने का निर्णय किया है। सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही सामाजिक कार्यो में रूचि लेने वाले कम से कम 7 एवं अधिक से अधिक 15 लोगों की स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति वार्ड स्तर पर स्वच्छता की माॅनीटरिंग करेगी तथा नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को बैठक में स्वच्छता पर सुझाव देंगी। स्वच्छता को चुनौती के रूप में सरकार ने स्वीकार किया है। जनसहभागिता के बिना कोई भी आंदोलन सफल नहीं हो सकता है, इसलिए सरकार जनसहभागिता के साथ प्रत्येक माह के पहले शनिवार को स्वच्छता अभियान भी चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *