Home > स्थानीय समाचार > साहू समाज की लोकसभा चुनाव से पूर्व राजधानी में होगी महारैलीर- साहू

साहू समाज की लोकसभा चुनाव से पूर्व राजधानी में होगी महारैलीर- साहू

ब्लाक स्तर पर होगा भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का गठन
लखनऊ। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की प्रान्तीय बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण साहू ने कहा कि महासभा के नेतृत्व में राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने राजधानी में विशाल रैली का निर्णय लिया गया है। यह महारैली आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने ब्लाक स्तर पर महासभा के गठन का निर्णय लेते हुए इसकी जिम्मेदारी नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विधायक सदर प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता को सौंपी है। श्री साहू ने स्थानीय गांधी प्रेक्षागृह सभागार में प्रदेश भर से आए स्वाजातीय बन्धुओं से कहा कि समाज में जागरूकता बढ़ी है बस एकजुटता पर ध्यान दिया जाए। समाज की सोच को एक करना होगा और महासभा युवाओं की भागीदारी बढ़ाते हुए उन्हें जिम्मेदारी भी सौप रही है। गांधी प्रेक्षागृह सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संगम लाल गुप्ता ने कहा कि महारैली के संदर्भ में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार उन्होंने मण्डलीय भ्रमण और समीक्षा बैठक का कार्यक्रम तय कर लिया है। इसी सप्ताह से उनकी मण्डली बैठक शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर महासभा के गठन की जिम्मेदारी समस्त जनपदों के जिलाध्यक्षों को देते हुए इसकी समीक्षा मण्डलीय अध्यक्षों से कराई जाएगी। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष विजय लक्ष्मी साहू ने कहा कि दल कोई भी हो वह हमें हमारी संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व इसलिए नही देता कि हम उसे अपनी ताकत और संख्या का आभास नही करा पाते इसलिए हमें इस दिशा में काम करना होगा। इस बैठक को युवा प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश साहू,जितेन्द्र माथुर, मोहनलाल गुप्ता, रामऔतार साहू, अंकित साहू, प्रो. आशा गुप्ता, एडवोकेट मनोज साहू, ओमप्रकाश साहू, अजयापल राठौर, देवेन्द्र साहू, शिवसागर साहू आदि ने सम्बोधित किया। इन सभी वक्ताओं ने इस बाॅत पर जोर दिया कि आगामी लोकसभा या आने वाले हर चुनाव में दलों के माध्यम से उनके समाज के अधिक से अधिक लोगों को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए हमें अपने संख्या बल की ताकत का आभास कराना होगा। सभी ने आगामी महारैली में अधिकाधिक संख्या में समाज के लोगो की भागीादी पर जोर दिया। बैठक का संचालन रमाशंकर तेली ने किया। यह जानकारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश साहू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *