Home > स्थानीय समाचार > सेफर स्पेस के मुद्दे पर ब्रेकथ्रू ने आयोजित किया स्टैंड विद मी मीट अप

सेफर स्पेस के मुद्दे पर ब्रेकथ्रू ने आयोजित किया स्टैंड विद मी मीट अप

तरुण जयसवाल
लखनऊ। 7 सितंबर 2018,लखनऊ,मानवाधिकार और महिला मुद्दों पर काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था ब्रेकथ्रू ने आज होटल लेवाना में सेफर स्पेस के मुद्दे पर स्टैंड विद मी मीटअप का आयोजन किया इस कार्यक्रम में दो पैनल थे जिसमें पहले पैनल का संचालन करते हुए ब्रेकथ्रू के सीनियर मैनेजर मीडिया एडवोकेसी विनीत त्रिपाठी ने कहा ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हमें सेफर स्पेस बनाना होगा इसके लिए हमे त्रोल्लिंग,बुल्लिंग जैसे कल्चर को बदलना होगा और लड़कियों और महिलाओं के लिए ऐसे स्पेस को बनाना होगा जिससे वो सुरक्षित महसूस करें दूसरे पैनल का संचालन ब्रेकथ्रू की स्टेट हेड कृति प्रकाश ने किया उन्होंने कहा कि सेफर स्पेस बनाने के लिए हम सबको अपने स्तर पर पहल करनी होगी हमें अपने साथ ही दूसरों के विचारों का भी सम्मान करना होगा अगर किसी के साथ त्रोल्लिंग,बुल्लिंग जैसी घटनाएँ होती हैं तो हमें उससे डरना नहीं है। हमें अपनी चुप्पियाँ तोड़नी हैं और हम सबको मिल कर उसके साथ खड़ा होना है और सामूहिक रूप से सेफर स्पेस बनाने के लिए कदम उठाने हैं। फिल्म अभिनेत्री और टीवी कलाकार जया भट्टाचार्या ने कहा कि सेफर स्पेस एक बुनियादी हक है और इसके लिए हमें साथ आ कर बात करनी चाहिए मीडिया के विभिन्न माध्यमों चाहे वो टीवी हो या फ़िल्म हो उनमें भी औरत को देखने का नजरिया बदलने की ज़रूरत है। मेरे पास भी अक्सर नेगेटिव किरदार निभाने के ऑफ़र आते हैं और यह किरदार ही कई बार हमारी छवि को जो हम नहीं होते हैं उस तरह से प्रस्तुत करता है। वरिष्ठ प्रत्रकार और जेंडर मामलों के जानकार नसीरुद्दीन ने कहा कि ऑनलाइन त्रोल्लिंग जैसी बातें जो सामने आती हैं वास्तव में इसके पीछे पितृसत्तात्मक सोच है जिन लड़कियों को बाहरी दुनिया में बोलने की आज़ादी नहीं मिलती वो ऑनलाइन स्पेस में अपनी बात को जब कहती हैं तो ऑनलाइन की दुनिया भी उनका विरोध वैसे ही करती है जैसी बाहरी दुनिया के लोग करते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के एएसपी और जनसम्पर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने कहा अमूमन हम पुलिस से प्रभावित होते हैं। आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल यूपी पुलिस बखूबी कर रही है। हमारा प्रयास रहता है कि आम जनता की आवाज़ बन सकें और उन्हें हर स्तर पर मदद दे सकें | पुलिस की छवि बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ हमने कार्यवाही भी की है और मेरा मानना है कि हमें ज़मीनी स्तर पर भी अपने कार्य,चरित्र और वव्यहार पर काम करने की ज़रूरत है। सोशल मीडिया एक्सपर्ट निखिल श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में परिवर्तन के लिए हमें खुद में बदलाव लाना होगा हमें यह भी तय करना होगा कि किस प्रकार कंटेंट हम ऑनलाइन का उपयोग कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं सेफर स्पेस बनाने के लिए सभी स्टेकहोल्डरों को साथ आना होगा आरजे राशि ने कहा कि बदलाव अपने घर से शुरू होता है अगर हमें सेफर स्पेस बनाना है तो हमें अपने घर के बच्चों को यह बताना होगा कि क्या सही है, क्या गलत है और दूसरों के विचारों का सम्मान करना क्यों ज़रूरी है। इस कार्यक्रम में ब्रेकथ्रू की तरफ़ से नयना,अनिल,उर्वशी,ऋचा,बरषा,सुनील,महेंद्र,दीप आदि ने शिरकत करी

ब्रेकथ्रू के बारे में –

ब्रेकथ्रू एक मानवाधिकार संस्था है जो महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ होने वाली हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने के लिए काम करती है।

कला,मीडिया,लोकप्रिय संस्कृति और सामुदायिक भागेदारी से हम लोगों को एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं,जिसमें हर कोई सम्मान,समानता और न्याय के साथ रह सके। हम मल्टीमीडिया अभियानों के माध्यम से मानवाधिकार से जुडें मुद्दों को मुख्य धारा में ला रहे हैं।इसे देश भर के समुदाय और व्यक्तियों के लिए प्रासंगिक बना रहे हैं।इसके साथ ही हम युवाओं,सरकारी अधिकारियों और सामुदायिक समूहों को प्रशिक्षण भी देते हैं,जिससे एक नई ब्रेकथ्रू जनरेशन सामने आए जो समाज में बदलाव ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *