Home > स्थानीय समाचार > सफाई कर्मिकों का 18 जून को विकास भवन पर धरना दस सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए आन्दोलनरत ग्रामीण राज पंचायती राज सफाई कर्मी

सफाई कर्मिकों का 18 जून को विकास भवन पर धरना दस सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए आन्दोलनरत ग्रामीण राज पंचायती राज सफाई कर्मी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष  रामकिशन की अध्यक्षता  में महासंघ कार्यालय में हुई बैठक में दस सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे प्रान्त व्यापी आन्दोलन पर चर्चा के उपरान्त 18 जून को विकास भवन पर दिये जाने वाले धरने और जिलाधिकारी के मा/यम से मुख्यमंत्री को भेजे जाने वाले ज्ञापन पर चर्चा की गई। इस बैठक का संचालन करते हुए संघ के महामंत्री मयंक ने बताया कि इस धरने में समस्त जनपद के एक हजार से अधिक ग्रामीण पंचायती राज सफाई कर्मी शामिल होगें। जनपद स्तरीय बैठक में जिला संरक्षक बसंत लाल गौतम, विजय यादव, पवन बाल्मीकी, राजू भारती, बृजेश कुमार, प्रवीण भारती, संदीप मौर्या, मनोज कुमार, राम विलास, अरविन्द कुमार के साथ कमलेश कुमार ने विचार रखें। इस दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि दस सूत्रीय मांगों के क्रम में चल रहे आन्दोलन के क्रम में प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालयों पर ग्रामीण सफाई कर्मी धरना देकर ज्ञापन प्रेषित करेगे। बैठक पर कहा गया कि पंचायती राज सफाई कर्मिकों को ग्रेड पे 1900रूपये, पदनाम परिवर्तन और प्रोन्नति पर सहमति बनी थी। लेकिन सरकार द्वारा अब तक कर्मचारियों की किसी भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ग्रेड पे-1900 दिया जाए। इसके अलावा पंचायती राज सफाई कर्मचारी के पदनाम को परिवितित कर नगर पंचायत सेवक नाम देने, बकाया चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता अविलम्ब जारी करने, पदेन्नति, सफाई कर्मियों का एक वेतन हेड बनाए जाने जैसी मांगें शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *