Home > स्थानीय समाचार > सचिव राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त के अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

सचिव राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त के अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

अधिकारियों ने किया प्रतिभाग ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक
लखनऊ। सचिव राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त, की अध्यक्षता में विगत दिन समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में शासन राजस्व परिषद के अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से एवं सम्बन्धित जनपदों,परियोजनाओं के अधिकारियों द्वारा वीडियों कान्फेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। समीक्षा के उपरान्त सचिव, राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त, द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद सोनभद्र की नवसृजित तहसील ओबरा के भवनों के निर्माण कार्य के संबंध में प्रस्ताव आगणन अभी तक न उपलब्ध कराये जाने के कारण बैठक में शामिल अपर जिलाधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद सहारनपुर की तहसील रामपुर मनिहारन के आवासीय भवन का निर्माण कार्य के संबंध में प्रस्ताव आगणन तथा अनावासीय भवन निर्माण हेतु उपयोगिता प्रमाण-पत्र अभी तक उपलब्ध न कराये जाने के कारण सम्बन्धित अपर जिलाधिकारी तथा तथ्यों को गलत बताये जाने के कारण अधिशासी अभियन्ता मोहित गुप्ता का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय।निर्देश दिए कि जालौन की तहसील उरई के आवासीय भवन का निर्माण कार्य के संबंध में प्रस्ताव आगणन अभी तक न उपलब्ध कराये जाने के कारण अपर जिलाधिकारी एफआर का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय। प्रतापगढ़ मुख्यालय पर तैनात राजस्व अधिकारियों के आवासों का निर्माण कार्य के संबंध में उपयोगिता प्रमाण-पत्र अभी तक उपलब्ध न कराये जाने एवं कार्य में उदासीनता हेतु जिलाधिकारी, प्रतापगढ का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय। शामली कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवन का निर्माण कार्य के संबंध में अभी तक उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध न कराये जाने के कारण यूपीआरएनएन के परियोजना प्रबन्धक का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय।उन्होंने निर्देश दिए कि आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा के आवासीय भवन के निर्माण कार्य के संबंध में अभी तक उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध न कराये जाने के कारण अधिशासी अभियन्ता वीके त्रिपाठी का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय । चित्रकूट मुख्यालय में आवासों के निर्माण के संबंध में आहूत बैठक में किसी भी अधिकारी द्वारा प्रतिभाग नही किया गया, जिस पर सचिव महोदय द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बैठक मे नामित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *