Home > स्थानीय समाचार > आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मिलाया कदम ताल, दिखा अनुशासन

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मिलाया कदम ताल, दिखा अनुशासन

लखनऊ । आज रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग नगर  का पथसंचलन कार्यक्रम रेलवे कॉलोनी पार्क से होते हुए कल्याणगिरी मंदिर होते हुए बालागंज चौराहे से वापस आकर रेलवे कॉलो नी पर समाप्त हुआ। इस दौरान बजरंग नगर के कार्यकर्ताओं जिसमे बच्चे और बड़ों ने साथ मिलकर पूर्ण गड़वेश में कदम ताल मिलाया ।
पथसंचलन में बैंड पर कदम ताल करते हुए निकले जहाँ व्यापारियों सहित तमाम लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर भारत माता के जयकारों और वन्दे मातरं से स्वागत किया । संचालन में नगर कार्यवाह अनुरोधजी, बौद्धिक प्रमुख विनय विद्रोही जी , सत्यम जी , शिवम जी, अविनिन्द्र जी, राधेश्याम जी, अजय राज जी आदि बहुत संख्या में कार्यकर्ताओं ने कदम ताल मिलाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *