Home > स्थानीय समाचार > आरएमएल ला कालेज विद्यार्थियों के समर्थन में उतरी एबीवीपी

आरएमएल ला कालेज विद्यार्थियों के समर्थन में उतरी एबीवीपी

कुलपति को बर्खास्त करने और वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए किया धरना-प्रदर्शन
लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में चल रही शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। राजधानी के कानपुर रोड़ स्थित राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के छात्र कई दिनों से विश्वविद्यालय परिसर में मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और आज एबीवीपी ने इनके समर्थन में झंडा उठा लिया है।
विभाग संयोजक गौरव अवस्थी ने कहा कि राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के कुलपति ने 2013 से 17 तक आर्थिक आधार पर नियुक्तियां करवाई है जिनकी जांच होनी चाहिए। कुलपति महोदय ने अपने चहेतों को नियम विरुद्ध नियुक्त किया है जिनका निरस्तीकरण होना चाहिए। कुलपति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इतना ही नहीं उन्होंने विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य, रख रखाव, छात्रावास और मेस इत्यादि में भी आर्थिक लाभ लेते हुए अपने चहेतों को नियुक्त किया है जिसका खामियाजा निर्दोष छात्र भुगत रहे है। कुलपति के चट्टे बट्टे विश्वविद्यालय में हावी है जिससे शैक्षिक माहौल खराब हो चुका है और विश्वविद्यालय अराजकता का अड्डा बनता जा रहा है।
एबीवीपी के जिला संयोजक आशुतोष काशी ने बड़े आन्दोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि प्रवेश प्रक्रिया से लेकर वित्तीय अनियमितता की निष्पक्ष जांच कराने तक कुलपति को बर्खास्त करना चाहिए और विश्वविद्यालय प्रशासन की फिजूलखर्ची पर रोक लगाते हुए विभिन्न प्रकार के ठेकों एवं निर्माण कार्यों की जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *