Home > स्थानीय समाचार > रामलखन बिजली कर्मचारी द्वारा विद्युत कनेक्शन के नाम पर सत्तर हजार रूपये लूटे

रामलखन बिजली कर्मचारी द्वारा विद्युत कनेक्शन के नाम पर सत्तर हजार रूपये लूटे

संवाददाता राज इटौंजा

ट्रांसफार्मर से बिजली कर्मचारी ने तार जोड़ कर दीया कनेक्शन ₹2000 पर महीना दो हमें कोई नहीं आएगा पकड़ने

लखनऊ। बख्शी का तालाब इटौंजा विद्युत उपखंड पर जब कर्मचारी ही बिजली चोरी का आदेश दे डालते हैं वहीं बिजली कर्मचारी राम लखन के द्वारा बताया गया कि ट्रांसफार्मर से खुद संविदा कर्मी राम लखन ने तार बांधकर चोरी से बिजली जलाने का आदेश दिया वहीं ₹2000 पर महीने अवैध वसूली के लिए जाता रहा । व अवैध वसूली ₹2000 करता रहा रामनरेश से उसी बीच में रामनरेश ने कनेक्शन कराने की जुगत बनाई तो वही राम लखन संविदा कर्मी कर्मचारी ने बताया कि हम कम से कम दामों में आपका बिजली कनेक्शन करवा देंगे इसी बीच ₹70000 की डिमांड राम लखन ने उपभोक्ता रामनरेश से की रामनरेश मछली पालन का कार्य करता है मछलियों को मरता देख दिल से न रहा गया और संविदा कर्मी राम लखन की बातों में आकर रामनरेश ने हामी भर दी कहा साहब गरीबी में कनेक्शन करा दो नहीं तो मछलियां मर जाएंगी इसी बीच राम लखन संविदा कर्मी ने ₹70000 लेने की डिमांड रखी इसी तरह गरीबी की हालत में उधार व्यवहार लेकर के ₹70000 राम लखन को दिया और रामनरेश का आधार कार्ड आईडी कार्ड पहचान पत्र आदि राम लखन ने लिया कहा कि 3 महीने में जल्द से जल्द आपका बिजली का कनेक्शन करवा दूंगा लेकिन ₹2000 पर मां चोरी का हमें देते रहना कोई भी आए आपको बचा नहीं सकता हम ही बचाएंगे एकाएक एक दिन मछली खाने के लिए आए और मछली मांगी जालना होने के कारण हमने असमर्थता जताई इसी बीच संविदा कर्मी रामलखन ने चोरी का इल्जाम लगा दिया हमारे ऊपर और इसी बीच हमने कनेक्शन की बात कही कि हमारा कनेक्शन हो गया हो तो जमा पर्ची हमें दे दीजिए इतने में ही आग बबूला हो गए रामलखन संविदा कर्मी बिजली विभाग के कहने लगे जो करना हो कर लो तुम्हारा कनेक्शन कतई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *