Home > स्थानीय समाचार > प्रशासन ने चलाया किसानों कि जमीन पर बुल्डोजर

प्रशासन ने चलाया किसानों कि जमीन पर बुल्डोजर

गोसाईगंज, लखनऊ। सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में एमआर एमजीएफ कंपनी के निर्माण में बाधा बन रहे करीब आधा दर्जन किसानों से स्थानीय प्रशासन ने जबरन बुल्डोजर चलवाकर जमीन खाली करा कर कंपनी के हैंडओवर कर दी। किसानों ने जब इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर तहसीलदार सरोजनी नगर अरुणिमा श्रीवास्तव, राजस्व टीम व मैं पुलिस बल के साथ सुशान्त गोल्फ सिटी के शाह खेडा गांव के पास एमआर एमजीएफ बिल्डर द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य पर पहुंचे। जहॉ उपरोक्त गांव के किसान मान सिंह यादव, सोहन लाल, विवेकानंद यादव, वेद यादव सहित आधा दर्जन किसानों की पैतृक संपत्ति है। जिसे उपरोक्त किसान कंपनी को देना नहीं चाहते है। अचानक किसानों की जमीन पर बुल्डोजर चला कर किसानों का कब्जा हटाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उपरोक्त कंपनी के स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से बिना सूचना के कब्जा कर लिया। जब ग्रामीणों ने विरोध शुरू किया तो पुलिस बल ने उन्हें आने से रोक दिया। शाहखेड़ा निवासी किसान मान सिंह बताते है कि उनकी जमीन पर पारिवारिक विवाद होने के कारण स्टे आदेश भी है लेकिन कंपनी व राजस्व टीम ने उनके कागज नही देखे और पांच बीघे जमीन पर कब्जा कर लिया। वहीं किसानों में सोहनलाल की माने तो उन्होंने अपनी जमीन को आवासीय करवा रखा है। उस पर भी बनी बाउंड्री वाल को तोड़ कर हरा भरा पेड़ गिरा दिया।
इस संबंध मे उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर प्रफुल्ल पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों की जमीन पर धारा 161 की कार्यवाई की गई है। जिन किसानों को इस पर आपत्ति है तो किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय आकर संपर्क कर आपत्ति दर्ज करा सकते है l

श्याम कुमार यादव गोसाईगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *