Home > स्थानीय समाचार > प्रसव के दर्द से कराह रही महिला मरीज शर्मीला को लेडी डॉक्टर ने चिकित्सकीय परीक्षण करने से किया मना

प्रसव के दर्द से कराह रही महिला मरीज शर्मीला को लेडी डॉक्टर ने चिकित्सकीय परीक्षण करने से किया मना

संवाददाता
काकोरी | सीएससी पर तैनात महिला डॉक्टर नाहिद का महिला मरीजों के लिए नया फरमान हुआ जारी। गर्भवती महिलाओं को घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद महिला डॉक्टर नाहिद गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकीय परीक्षण करने से मना कर रही है। आप बीती गर्भवती महिला बोलती है कि दर्द हो रहा है तो डॉक्टर बोलती है कि जाओ  मास्क लगाकर सड़क पर जाओगी तो बहुत सारे प्राइवेट अस्पताल खुले हैं वहां अपना चिकित्सकीय परीक्षण करा लो। जबकि सूबे की सरकार महिला हितैषी है तो भी काकोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात लेडी डॉक्टर नाहिद गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकीय परीक्षण करने से क्यों मना कर रही है इसका जवाब प्रभारी  डॉ उमाशंकर से पूछा गया तो डॉक्टर उमाशंकर ने कहा कि उनके लिए प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का कोई मायने नहीं रखता । जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्पष्ट कहते है । अपना मुंह रुमाल से  भी ढक सकते हो या मास्क लगाएं । इसके बावजूद भी डॉक्टर नाहिद रुमाल बांधे अथवा मास्क बांधे हुई गर्भवती महिलाओं का चिकित्सकीय परीक्षण करने से मना कर रही है । डॉक्टर नाहिद बोली मैं सातवें आठवें महीने की गर्भवती महिलाओं को नहीं देखती हूँ।  इसके लिए आप किसी अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखा सकती हैं। इसी बीच प्रसव के दर्द से कराह रही शर्मीला पति तौहीद पलिया काकोरी निवासी डॉक्टर नाहिद के पास चिकित्सकीय परीक्षण कराने के  लिए हाजिर हुई तो लेडी डॉक्टर एक टूक जवाब दिया कि गर्भवती महिलाओं का चिकित्सकीय परीक्षण से मना किया। इसी बीच प्रसव के दर्द से कराह रही शर्मीला पति तौहीद पलिया काकोरी निवासी डॉक्टर नाहिद के पास चिकित्सकीय परीक्षण कराने के  लिए हाजिर हुई तो लेडी डॉक्टर एक टूक जवाब दिया कि गर्भवती महिलाओं का चिकित्सकीय परीक्षण नहीं किया जाएगा। ऐसा रवैया काकोरी सीएचसी पर महिला मरीजों के अपनाया जा रहा है। समय रहते इस गंभीर मुद्दे पर आरा अधिकारी हरकत में नहीं आए तो महिला मरीजों को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ सकती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *