Home > स्थानीय समाचार > प्रमोद तिवारी ने मुख्यमन्त्री से अनुरोध किया संजय गाँधी अस्पताल को अतिशीघ्र चालू किया जाय

प्रमोद तिवारी ने मुख्यमन्त्री से अनुरोध किया संजय गाँधी अस्पताल को अतिशीघ्र चालू किया जाय

लखनऊ। प्रमोद तिवारी, सांसद, उप नेता, राज्य सभा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को दिनांक- 01 अक्टूबर, 2023 को पत्र लिखकर जनपद अमेठी के मुंशीगंज में स्थित संजय गाँधी अस्पताल, अमेठी को जनहित में अविलम्ब चालू करने का अनुरोध किया है। श्री तिवारी ने अवगत कराते हुये कहा है कि ‘‘गांॅधी परिवार’’ एवं जन प्रतिनिधियों ने अपने निजी संसाधनों से संजय गांॅधी अस्पताल की स्थापना चार दशक पहले की थी, जिसका शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीया इन्दिरा गाँधी ने दिनांक- 01 सितम्बर, 1982 को किया था । जनपद अमेठी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर एवं रायबरेली सहित पूर्वान्चल के तमाम जनपदों में ख्याति प्राप्त यह चिकित्सा संस्थान अपना विशेष महत्व रखता है, जहाँ पर कई सौ लोगों का प्रतिदिन उपचार किया जाता है। उन्नतिशील एवं आधुनिक उपकरणों द्वारा अनुभवी एवं कुशल चिकित्सकों की निगरानी में जन सामान्य को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। श्री तिवारी ने मुख्यमन्त्री को लिखे पत्र में कहा है कि स्थानीय मुख्य चिकित्साधिकारी ने राजनैतिक हस्तक्षेप एवं दबाव मेे आकर इस चिकित्सा संस्थान को ‘‘सील’’ कर दिया है और एक मरीज की मौत होने का कारण बताया गया है, जबकि सत्यता यह है कि उस मरीज की स्थिति बहुत नाजुक थी अतः चिकित्सा संस्थान ने उसे एस.जी.पी.जी.आई लखनऊ अथवा किसी अन्य उच्च संस्थान में इलाज कराने की सलाह दी थी-तीमारदारों द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर स्वयं चिकित्सा संस्थान ने उसे मेदान्ता अस्ताल लखनऊ में भर्ती कराया किन्तु गम्भीर रोग से ग्रसित एवं खराब स्थिति होने के कारण मरीज की जान नहीं बचायी जा सकी। श्री तिवारी ने कहा है कि प्रदेश में तमाम खबरे प्रायः आती रहती है कि लापरवाही के कारण अमुक चिकित्सा संस्थान में मरीज की मौत हो गयी किन्तु उन चिकित्सीय संस्थानों को तो सील नहीं किया जाता तो फिर संजय गांॅधी अस्पताल अमेठी को ही क्यों सील किया गया? श्री तिवारी ने मुख्यमन्त्री से अनुरोध किया है जनहित को ध्यान में रखते हुये संजय गांॅधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी को अतिशीघ्र चालू किया जाय, अमेठी, प्रतापगढ़, रायबरेली सुलतानपुर सहित अन्य जनपदों की गरीब एवं सामान्य जनता को इसकी सजा न दी जाय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *