Home > स्थानीय समाचार > प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पहुंचाने में बक्शी का तालाब ब्लाक अव्वल प्रदेश में हासिल किया पांचवां स्थान

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पहुंचाने में बक्शी का तालाब ब्लाक अव्वल प्रदेश में हासिल किया पांचवां स्थान

लखनऊ। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राज्य स्तरीय रैंकिंग में जिले के बक्शी का तालाब (बीकेटी) ब्लाक ने सूबे में पांचवां स्थान हासिल किया है। यह जानकारी जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (डीसीपीएम) विष्णु प्रताप ने दी। उन्होंने बताया – बक्शी का तालाब जहाँ पांचवें स्थान पर है वहीँ काकोरी ब्लाक ने भी पूरे प्रदेश में 11वीं रैंक प्राप्त की है। यह रैंकिंग 31 जनवरी से 3 फरवरी तक की है।
डीसीपीएम ने बताया- यह रैंकिंग राज्य स्तर से हर सप्ताह जारी होती है। पिछले सप्ताह भी बीकेटी पांचवें स्थान पर ही था। पहले स्थान पर कौशाम्बी जिले का चेल ब्लाक, दूसरे स्थान पर महाराजगंज जिले का धानी, तीसरे और चौथे स्थान पर गौतमबुद्ध नगर के दादरी और जेवर ब्लाक हैं।
उन्होंने बताया- योजना के शुरू होने (जनवरी 2017) से लेकर अभी तक जिले में 54,290 और बीकेटी में 9,585 गर्भवतियों को इस योजना का लाभ मिला है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले में 7866 और बीकेटी में 1594 गर्भवतियों को इस योजना का लाभ मिला है।
डीसीपीएम ने बताया – पहली बार गर्भवती होने पर बेहतर स्वास्थ्य देखभाल एवं सही पोषण के लिए यह योजना शुरू की गयी है। इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए पांच हजार रुपये तीन किश्तों में गर्भवती के खाते में दिए जाते हैं। पहली किश्त 1,000 रुपये की गर्भधारण के150 दिनों के अंदर पंजीकरण कराने पर, दूसरी किश्त में 2,000 रुपये 180 दिनों के अन्दर व 2,000 रूपये की तीसरी किश्त प्रसव पश्चात तथा शिशु के प्रथम टीकाकरण चक्र के पूरा होने पर मिलते हैं।
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की विशेषताएं
यह योजना केवल गर्भवती व् धात्री महिलाओं के लिए है।
धनराशि सीधे महिला के खाते में जायेगी।
इस योजना का लाभ केवल पहले बच्चे के लिए ही मिलेगा।
उत्तर प्रदेश ने इसके लिए सिफ्सा को नोडल एजेंसी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *