Home > स्थानीय समाचार > सड़क व कामकाजी बच्चों ने किया पुलिस थाने का भ्रमण

सड़क व कामकाजी बच्चों ने किया पुलिस थाने का भ्रमण

लखनऊ (आरएनएस) आज चेतना-एचसीएल फाउंडेषन द्वारा लखनऊ के विनायक पुरम के सड़क व कामकाजी बच्चों को उमेष कुमार श्रीबास्तव इंस्पेक्टर विकास नगर के थाने की विजिट पर ले जाया गया।  चेतना-एचसीएल फाउंडेषन संस्था द्वारा विनायक पुरम मे रहने बाले सड़क व कामकाजी बच्चों के लिए उगता सुरज नाम से वेकल्पिक षिक्षा एव खैलकूद केन्द्र चलाया जा रहा हैं। संस्था द्वारा आयोजित इस विजिट का उद्देष्य बच्चों के अंदर पुलिस का डर निकालने और उनके व पुलिस के बीच मित्रवत संबंध स्थापित करना था। विजिट के दौरान सभी बच्चे उमेष कुमार श्रीवास्तव इंस्पेक्टर विकास नगर के कार्यालय पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने राजेन्द्र सिह सिनियर सबइंस्पेक्टर और थाने अन्य कर्मचारी वर्ग से मुलाकात की। राजेन्द्र सिह सभी बच्चों से मिलकर बहुत खुष हुए। उन्होंने सभी बच्चों को प्यार से गले लगाया और अपने कार्यालय में बैठाया। उन्होंने सभी बच्चों से उनके नाम पूछे और वे क्या करते हैं, कहां रहते हैं, काॅन्टेक्ट प्वाइंट पर जाकर वो पढ़ाई करते हैं या नहीं, ये सभी बातें पूछी। राजेन्द्र सिह से बातचीत के दौरान एक बच्ची रोनी लगी। जब राजेन्द्र सिह ने बच्ची से पूछा कि वो क्यों रो रही है तो उसने बताया कि उसे पुलिस से बहुत डर लगता है और यहां पर इतनी सारी पुलिस देखकर मुझे बहुत डर लग रहा है कि कहीं वो मुझे पकड़ न ले। उसकी ये बातें सुनकर राजेन्द्र सिह ने उसे बहुत ही प्यार से समझाया और कहा कि आपको हम से डरने की जरूरत नहीं। हम आपको कुछ नहीं करेंगे। हम तो आपकी रक्षा करने के लिए यहां बैठे हैं, परेषान करने के लिए नहीं। उन्होंने अपने हाथों से उस बच्ची को बिस्किट भी खिलाया और उनकी ये बातें सुनकर वह बच्ची खुष हुई और कहा कि हमें तो पता ही नहीं था कि पुलिस इतनी अच्छी होती है। राजेन्द्र सिह ने सभी बच्चों को समझाते हुए कहा कि आप सभी का जब भी मन किया करे, आप हमसे मिलने आ जाया करें। हम तो आपके बहुत अच्छे दोस्त हैं।
चेतना संस्था के कार्यों के बारे में बताते हुए संस्था की जिला परियोजना समन्वयक पूणर््िामा माहेष्वरी ने राजेन्द्र सिह को बताया कि हमारी संस्था सड़क व कामकाजी बच्चों के सषक्तिकरण, उन्हें उनके अधिकार दिलाने व उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। संस्था द्वारा इन बच्चों के अंदर से पुलिस का डर निकालने के लिए ही उन्हें पुलिस थानों की विजिट पर ले जाया जाता है। चेतना संस्था के निदेषक संजय गुप्ता जी ने बताया कि हमारी संस्था अभी लखनऊ मे विनायक पुरम और सचिवालय काॅलानी मे सड़क व कामकाजी बच्चों के सषक्तिकरण, उन्हें उनके अधिकार दिलाने व उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है और आगे चलकर लखनऊ मे जगहो पर भी काम करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *