Home > स्थानीय समाचार > परिवार का मिला साथ, रेखा ने बढ़ाया मान

परिवार का मिला साथ, रेखा ने बढ़ाया मान

लखनऊ | जनपद लखनऊ की रहने वाली रेखा शुक्ला पेशे से नर्स हैं | उनको बतौर नर्स काम करते हुये लगभग 18 वर्ष हो चुके हैं | पिछले 12 वर्षों से वह काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर स्टाफ नर्स के पद पर काम कर रही हैं | रेखा को मण्डल स्तर पर सिफ्सा द्वारा व जिला स्तर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ द्वारा प्रसव पश्चात कॉपर टी(पीपीआईयूसीडी) लगवाने के लिये पुरस्कृत किया गया है, यह कहना है चिकित्साधीक्षक डा. दीपक पांडे का । रेखा बताती हैं कि उनके परिवार में पति, 2 लड़कियाँ व एक लड़का है | वे डॉक्टर बनना चाहती थी व अपने अंकल से बहुत प्रभावित थीं जो कि डॉक्टर थे लेकिन पिता की मृत्यु जल्दी हो गयी । जब वे इंटर में थी तभी माँ ने उनकी शादी कर दी | शादी के बाद जब उन्होने अपने पति को अपनी इच्छा बताई तब उन्होने उन्हें पहले स्नातक करवाया व उसके पश्चात जीएनएम की परीक्षा दिलवाई जिसमें चयन भी हो गया | जब प्रशिक्षण के लिए जाना था तब बड़ी बेटी 2 वर्ष व छोटी बेटी एक माह की थी लेकिन पति व परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया | रेखा बताती हैं कि गांव में महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए समझाना बहुत ही मुश्किल होता है | पहले तो आप माँ को समझाइए, फिर उसके पति को और फिर उसकी सास को | यह बहुत समय लेता है लेकिन मैं प्रयास करती रहती हूँ | बार–बार परामर्श देती हूँ कि परिवार को नियोजित करके आप एक अच्छा जीवन जीएंगे | मेरी कोशिश होती है कि यदि माह में 50 प्रसव कराती हूँ तो मैं उनमें से 30-35 महिलाओं को पीपीआईयूसीडी के लिए राजी कर लूं | रेखा कहती हैं कि चिकित्साधीक्षक डॉ. दीपक सर के प्रोत्साहन व मार्गदर्शन में मुझे और प्रेरणा मिली है जिससे कि मैं अपने काम में अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास कर रही हूँ | चिकित्साधीक्षक डा. दीपक पांडे ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष मेँ सीएचसी पर कुल 445 पीपीआईयूसीडी लगाए गए जिसमें से 172 पीपीआईयूसीडी अकेले रेखा द्वारा ही लगाए गए | इस प्रकार रेखा द्वारा खुशहाल परिवार के लिए किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *