Home > स्थानीय समाचार > परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में एक सहवर्ती सहित निःशुल्क बस यात्रा सुविधा के लिए सरकार ने परिषद सदस्यों हेतु आरक्षित सीट’’ का स्पष्ट रूप से अंकन कराया जाये इसके निर्देश दिये

परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में एक सहवर्ती सहित निःशुल्क बस यात्रा सुविधा के लिए सरकार ने परिषद सदस्यों हेतु आरक्षित सीट’’ का स्पष्ट रूप से अंकन कराया जाये इसके निर्देश दिये

लखनऊ आरएनएस।   उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में उ0प्र0 विधान सभा एवं विधान परिषद के भूतपूर्व माननीय सदस्यों को उ0प्र0 परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में एक सहवर्ती सहित निःशुल्क बस यात्रा सुविधा प्रदत्त है। इनके लिए नियमानुसार सीट आरक्षित रखे जाने एवं आरक्षित सीटों का अंकन किये जाने की व्यवस्था पूर्व से प्रभावी है। विशेष सचिव, विधानसभा सचिवालय, उ0प्र0 द्वारा यह अवगत कराया गया है कि सम्प्रति उ0प्र0 परिवहन निगम द्वारा संचालित समस्त बसों में माननीय सदस्यों एवं मा0 पूर्व सदस्यों, विधानसभा/विधान परिषद उ0प्र0 हेतु सीटें चिन्हित एवं आरक्षित नही है। जिसके कारण माननीय सदस्यों को बसों में सीट प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। इस सम्बन्ध में शासन से यह निर्देश भ्ज्ञी प्राप्त हुए हैं कि पूर्व की भाॅति वर्तमान में भी मा0 सदस्यों एवं पूर्व मा0 सदस्यों, विधान सभा/विधान परिषद, उ0प्र0 हेतु उ0प्र0 परिवहन निगम द्वारा संचालित समस्त बसों की चिन्हित सीट पर ‘‘ माननीय विधान सभा/विधान परिषद सदस्यों हेतु आरक्षित सीट’’ का स्पष्ट रूप से अंकन कराया जाये।
शासन के उक्त निर्देशों के क्रम में उ0प्र0 परिवहन निगम के अपर प्रबन्ध निदेशक   श्री राम गणेश जी ने प्रधान प्रबन्धक, समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धक/सेवा प्रबन्धक, समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (डिपो) को निर्देशित किया है कि उ0प्र0 परिवहन निगम द्वारा संचालित समस्त बसों (निगम बसो तथा अनुबन्धित बसों) में मा0 सदस्यों एवं पूर्व मा0 सदस्यों, विधान सभा/विधान परिषद, उ0प्र0 हेतु निर्धारित आरक्षित सीट पर पेंट से माननीय विधान सभा/विधान परिषद सदस्यों हेतु आरक्षित सीट का अंकन इस सूचना के साथ किया जाये कि सम्बन्धित महानुभाव के आने पर इस सीट को खाली करना होगा। ताकि उ0प्र0 परिवहन निगम द्वारा संचालित समस्त बसों में माननीय सदस्यों/पूर्व सदस्यों, विधान सभा एवं विधान परिषद द्वारा यात्रा के दौरान सीट प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *