Home > स्थानीय समाचार > पल्स पोलियो अभियान 7 अप्रैल हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

पल्स पोलियो अभियान 7 अप्रैल हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

लखनऊ। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में आगामी पल्स पोलियो अभियान हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि भारत को अथक प्रयासों के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त देश का दर्जा प्राप्त हुआ है और हमें लगातार जागरूकता के साथ यह प्रयास करना है कि पोलियो हमारे देश में दोबारा से ना आने पाए। उन्होंने ने कहा कि भारत के पोलियो मुक्त घोषित हो जाने के बाद भी पोलियो संक्रमित देशों विशेष रूप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान से पोलियो के पुनः संक्रमण प्रारंभ होने का हमारे देश में भी खतरा बना हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 2019 में भी पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान में केस निकल चुके हैं। इसलिए हमें विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के कारण पोलियो बूथों का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं किया जाएगा बल्कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा पोलियो बूथों का उद्घाटन कराया जाएगा। उन्होंने कहा इस बार बूथ का समय प्रातः 8:00 बजे से 4:00 बजे तक तथा घर-घर टीमों का समय प्रातः 9:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा तथा बी टीम गतिविधि सोमवार 15 अप्रैल को की जाएगी ।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एम के सिंह ने बताया कि दिनांक 7 अप्रैल 2019 के पल्स पोलियो अभियान हेतु कुल 744256 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इनके लिए 2783 पोलियो बूथ बनाए गए हैं, जबकि सोमवार से शुक्रवार तक छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी जिसके लिए लगभग 2,000 घर-घर टीमों को लगाया जाएगा इसके अलावा 136 मोबाइल टीम भी लगाई गई है ।इनकी निगरानी के लिए 567 सुपरवाइजर तथा 16 डिवीजनल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं जो लगातार निरीक्षण का कार्य करते रहेंगे ।इस अवसर पर एन पी एस पी से ,डा सुरभि त्रिपाठी , यूनिसेफ से डा.संदीप शाही, डा सौरभ अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *